Credit Cards

इस साल धमाल मचाने को तैयार हैं ये रियल्टी शो, Bigg Boss 19 से लेकर Pati Patni aur Panga का रहेगा इंतजार

रियल्टी शो की दुनिया चाहे कितनी ही अनरियल हो, लेकिन ऑडियंस में इन्हें लेकर उत्सुकता बनी रहती है। यही वजह है कि मेकरर्स पहले से चले आ रहे रियल्टी शो के साथ नए फॉर्मेट भी परोस रहे हैं। इस साल नए-पुराने मिलाकर कई रियल्टी शो लोगों के सामने आने को तैयार हैं। आइए जानें इनके बारे में

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 11:29 PM
Story continues below Advertisement

रियल्टी शो में लोगों का इंट्रेस्ट देखकर मेकर्स नए फॉर्मेट दर्शकों के सामने परोसने को तैयार हैं। इनकी दुनिया चाहे कितनी ही अनरियल हो, लेकिन इन्हें ऑडियंस का खूब प्यार मिलता है। यही वजह है कि इस साल जहां कुछ पुराने शो के नए सीजन आ रहे हैं, तो कुछ नए फॉर्मेट भी लोगों के सामने आएंगे। इनमें बिग बॉस 19 में विवादित कन्टेस्टेंट एक बार फिर दर्शकों के सामने होंगे, तो पति पत्नी और पंगा में सेलिब्रिटी जोड़ियां नजर आएंगी, वहीं छोरियां चली गांव में सांस्कृतिक बदलाव देखने को मिलेगा। इस साल आपका टीवी इन 6 रियल्टी शो से गुलजार होगा। जानिए इनके बारे में

Bigg Boss 19

ये कंट्रोवर्शियल रियल्टी शो एक बार फिर अपने अगले सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है, जिसका इसके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। खबरों की मानें तो इस बार शो में करण कुंद्रा अलावा अपूर्व मुखीजा जैसे सेलिब्रिटीज नजर आएंगे। सलमान खान के एक और रोलरकोस्टर सीजन में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

Pati Patni Aur Panga

इस शो का प्रीमियर 2 अगस्त को होगा और इसमें मस्ती-मजाक के साथ रोमांस और इमोशन का तड़का भी होगा। सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी के होस्ट वाले शो में हिना खान, देबीना बैनर्जी और स्वरा भास्कर समेत 6 सेलिब्रिटी कपल शामिल होंगे। इस शो में जोड़ियों के बॉन्ड का इम्तहान कुछ मजेदार चैलेंज के जरिए लिया जाएगा।

Kaun Banega Crorepati 17


अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले इस शो का 17वां सीजन 11 अगस्त को शुरू होगा। शो के होस्ट का अट्रैक्शन, उनका चार्म और शो की जबरदस्त पॉपुलेरिटी इस बार भी कायम रहने की उम्मीद है। व्यूअर्स को जोड़े रखने के लिए इस सीजन में फॉर्मेट में कुछ बदलाव के साथ ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’ नई कैंपेन लॉन्च की जा रही है।

Super Dancer Chapter 5

इस डांस रियल्टी शो के 5वे सीजन में एक बार फिर टॉप कोरियोग्राफर्स के चुने हुए 12 टैलेंटेड डांसर्स लोगों के सामने अपना हुनर पेश करेंगे। इन कंटेस्टेंट को इस बार जज करेंगे शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मास्टर मर्जी। अपनी इमोश्नल कहानियों और फाड़ू परफॉर्मेंस के साथ ये शो ऑडियंस के दिल में जगह बनाने के लिए आ रहा है।

Shark Tank India 5

बोल्ड टीजर लॉन्च के साथ शार्क टैंक इंडिया का अगला सीजन तैयार है। ये शो अपने 5वें सीजन के माइलस्टोन को ‘5 साल का होना इतना डरावना कभी नहीं लगा’ टैगलाइन के साथ मना रहा है। फैंस भी इस बार इसमें पहले से ज्यादा खूंखार पिच और नई पहल देखने की उम्मीद लगा रहे हैं। इनवेस्टर और आंत्रप्रेन्योर के बीच तगड़ी खींचतान होने की उम्मीद है।

Chhoriyan Chali Gaon

इसका फार्मेट बिलकुल अलग है। इसमें शहर की 12 महिलाओं को 60 दिनों के लिए किसी ट्रेडिशनल भारतीय गांव में रहने के लिए भेजा जाएगा। इसके जरिए गांव की लाइफ और कल्चरल बदलाव को टीवी पर परोसने की कोशिश है। बिना गैजेट्स और कंफर्ट के उन्हें गांव के रहन-सहन, कामकाज, कस्टम और कम्युनिटी लाइफ को अपनाना होगा।

Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash से गुपचुप कर ली है शादी? करण ने अब तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।