रियल्टी शो में लोगों का इंट्रेस्ट देखकर मेकर्स नए फॉर्मेट दर्शकों के सामने परोसने को तैयार हैं। इनकी दुनिया चाहे कितनी ही अनरियल हो, लेकिन इन्हें ऑडियंस का खूब प्यार मिलता है। यही वजह है कि इस साल जहां कुछ पुराने शो के नए सीजन आ रहे हैं, तो कुछ नए फॉर्मेट भी लोगों के सामने आएंगे। इनमें बिग बॉस 19 में विवादित कन्टेस्टेंट एक बार फिर दर्शकों के सामने होंगे, तो पति पत्नी और पंगा में सेलिब्रिटी जोड़ियां नजर आएंगी, वहीं छोरियां चली गांव में सांस्कृतिक बदलाव देखने को मिलेगा। इस साल आपका टीवी इन 6 रियल्टी शो से गुलजार होगा। जानिए इनके बारे में
ये कंट्रोवर्शियल रियल्टी शो एक बार फिर अपने अगले सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है, जिसका इसके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। खबरों की मानें तो इस बार शो में करण कुंद्रा अलावा अपूर्व मुखीजा जैसे सेलिब्रिटीज नजर आएंगे। सलमान खान के एक और रोलरकोस्टर सीजन में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
इस शो का प्रीमियर 2 अगस्त को होगा और इसमें मस्ती-मजाक के साथ रोमांस और इमोशन का तड़का भी होगा। सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी के होस्ट वाले शो में हिना खान, देबीना बैनर्जी और स्वरा भास्कर समेत 6 सेलिब्रिटी कपल शामिल होंगे। इस शो में जोड़ियों के बॉन्ड का इम्तहान कुछ मजेदार चैलेंज के जरिए लिया जाएगा।
अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले इस शो का 17वां सीजन 11 अगस्त को शुरू होगा। शो के होस्ट का अट्रैक्शन, उनका चार्म और शो की जबरदस्त पॉपुलेरिटी इस बार भी कायम रहने की उम्मीद है। व्यूअर्स को जोड़े रखने के लिए इस सीजन में फॉर्मेट में कुछ बदलाव के साथ ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’ नई कैंपेन लॉन्च की जा रही है।
इस डांस रियल्टी शो के 5वे सीजन में एक बार फिर टॉप कोरियोग्राफर्स के चुने हुए 12 टैलेंटेड डांसर्स लोगों के सामने अपना हुनर पेश करेंगे। इन कंटेस्टेंट को इस बार जज करेंगे शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मास्टर मर्जी। अपनी इमोश्नल कहानियों और फाड़ू परफॉर्मेंस के साथ ये शो ऑडियंस के दिल में जगह बनाने के लिए आ रहा है।
बोल्ड टीजर लॉन्च के साथ शार्क टैंक इंडिया का अगला सीजन तैयार है। ये शो अपने 5वें सीजन के माइलस्टोन को ‘5 साल का होना इतना डरावना कभी नहीं लगा’ टैगलाइन के साथ मना रहा है। फैंस भी इस बार इसमें पहले से ज्यादा खूंखार पिच और नई पहल देखने की उम्मीद लगा रहे हैं। इनवेस्टर और आंत्रप्रेन्योर के बीच तगड़ी खींचतान होने की उम्मीद है।
इसका फार्मेट बिलकुल अलग है। इसमें शहर की 12 महिलाओं को 60 दिनों के लिए किसी ट्रेडिशनल भारतीय गांव में रहने के लिए भेजा जाएगा। इसके जरिए गांव की लाइफ और कल्चरल बदलाव को टीवी पर परोसने की कोशिश है। बिना गैजेट्स और कंफर्ट के उन्हें गांव के रहन-सहन, कामकाज, कस्टम और कम्युनिटी लाइफ को अपनाना होगा।