Credit Cards

Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash से गुपचुप कर ली है शादी? करण ने अब तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

बिग बॉस में साथ नजर आए करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को फैंस ने भरपूर प्यार दिया। तभी से ये कपल साथ है और लोगों के बीच ये अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं शर्माते हैं। हाल ही में इनकी शादी को लेकर उड़ी खबरों पर करण ने सफाई दी है। जानिए उन्होंने इस मामले में क्या कहा

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 9:58 PM
Story continues below Advertisement

बिग बॉस 15 में साथ नजर आए करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी जब-तब चर्चा में बनी रहती है। इस शो के बाद से ये कपल लगातार साथ है और फैंस के बीच अपनी जोड़ी को लेकर सुर्खियों में रहता है। हाल ही में मीडिया में खबरें आ रही थीं कि करण और तेजस्वी ने गुपचुप शादी कर ली है। इनकी शादी को लेकर उड़ी खबरों पर करण ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। एक इंटरव्यू में वह सोशल मीडिया में आ रही इनकी गुपचुप शादी की खबरों पर खुल कर बात करते नजर आए।

करण और तेजस्वी की केमिस्ट्री ने बिग बॉस में ही लोगों का दिल जीत लिया था। यह अब भी फैंस की पसंदीदा जोड़ी है। ब्रेकअप की तमाम अफवाहों के बीच दोनों ने साबित किया है कि वे एक मजबूत और प्यारे से रिश्ते में साथ हैं। इनकी शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और अक्सर इस पर अटकलें लगाई जाती हैं। लेकिन हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू में साफ किया है कि दोनों ने अभी शादी नहीं की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी और तेजस्वी की सीक्रेट मैरिज की अफवाहों पर भी ब्रेक लगाया है।

जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अभी हमारी शादी नहीं हुई है। मैंने हमेशा कहा है कि कुंद्रा करेगा तो ठोककर करेगा। मैंने गुपचुप कोई भी चीज नहीं की है।’ उन्होंने बातों-बातों में कहा कि वह और तेजस्वी जल्द पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कर सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने ने कहा, ‘साथ में रस्में निभाना अच्छा है। हमारा परिवार भगवान से बहुत डरता है। हमें रस्में पसंद हैं। खासकर तेजू की वजह से मुझे अब रस्में निभाना अच्छा लगने लगा है।’

इससे पहले ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेट पर भी करण अपनी शादी जल्द करने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि वे कब सात फेरे लेंगे, फैंस भी इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तेजस्वी की मम्मी भी 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ्स' में कह चुकी हैं कि करण और तेजस्वी की शादी इस साल हो सकती है। करण हाल के दिनों में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ और करण जौहर के ‘ट्रेटर्स’ में नजर आए थे।

'Border 2' हुई पूरी, पर सनी के नए लुक को देखकर शॉक हुए फैंस ने की ये खास अपील

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।