Credit Cards

Guneet Monga: गुनीत मोंगा ने सलमान खान को लेकर कही दी बड़ी बात, बोलीं- 'मैं उन्हें जानती तक नहीं'

Guneet Monga: ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने शाहरुख खान की तारीफ, तो वहीं आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा जताई है। वहीं उन्होंने सलमान खान को लेकर बड़ी बात कह दी है।

अपडेटेड Oct 12, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
गुनीत मोंगा ने सलमान खान को लेकर कही दी बड़ी बात

Guneet Monga: ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा हाल ही में कोमल नाहटा के पॉडकास्ट "गेम चेंजर्स" में नज़र आईं। उन्होंने शाहरुख खान की प्रशंसा की, आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा जताई और सलमान खान को तीनों में सबसे कम लोकप्रिय बताया।

रैपिड-फायर राउंड के दौरान, जब गुनीत से तीनों खानों को रेटिंग देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने झट से जवाब दिया, "शाहरुख खान मेरे बचपन के क्रश रहे हैं। शाहरुख खान ने ही मुझे मुंबई आने के लिए प्रेरित किया। मैं जिस खान के साथ काम करना चाहती हूं, वह आमिर हैं।"

सलमान के बारे में पूछे जाने पर गुनीत ने जवाब दिया, "मैं उन्हें जानती तक नहीं और मुझे नहीं लगता कि वह भी मुझे जानते हैं। कम से कम मैं आमिर और शाहरुख दोनों से तो मिल चुकी हूं, लेकिन सलमान से कभी नहीं मिली।" उनसे आगे तीनों खानों की लोकप्रियता के आधार पर रैंकिंग करने के लिए कहा गया, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को पहले, आमिर खान को दूसरे और सलमान खान को तीसरे नंबर पर रखा।

गुनीत मोंगा एक प्रशंसित निर्माता और मुंबई स्थित सिख्या एंटरटेनमेंट की संस्थापक हैं, जो कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्मों, जैसे द लंचबॉक्स (2013), मसान (2015), ज़ुबान (2016) और पगलेट (2021) का निर्माण करने वाला एक प्रोडक्शन हाउस है। उन्होंने पीरियड एंड ऑफ़ सेंटेंस (2019) में कार्यकारी निर्माता के रूप में काम किया, जिसने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अकादमी पुरस्कार जीता। गुनीत ने नेटफ्लिक्स की लघु वृत्तचित्र फिल्म द एलीफेंट व्हिस्परर्स (2022) के लिए अपना दूसरा ऑस्कर जीता।

उनकी सबसे हालिया प्रोडक्शन फिल्म मनोज बाजपेयी अभिनीत जुगनुमा - द फैबल है, जिसका निर्देशन राम रेड्डी ने किया है और इसमें दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, हीरल सिद्धू, अवान पुकोट और तिलोत्तमा शोम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


सलमान खान की हालिया रिलीज़ फ़िल्में, जिनमें सिकंदर, किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 शामिल हैं, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। अब वह अपूर्व लाखिया की बैटल ऑफ़ गलवान में अभिनय करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है, जो एक दुर्लभ सीमा झड़प थी जो बिना किसी आग्नेयास्त्र के इस्तेमाल के घातक हो गई थी। फिल्म अभी निर्माणाधीन है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।