Get App

Hindi Diwas 2025:‘3 इडियट्स’ के चतुर से लेकर फिल्मों तक, राजकुमार हिरानी ने हिंदी को बनाया अपनी ताकत

Hindi Diwas 2025: आज हिंदी दिवस के खास मौके पर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने हमारी ज़ुबान हिंदी पर अपने नजरिए और सोच को साझा किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 2:48 PM
Hindi Diwas 2025:‘3 इडियट्स’ के चतुर से लेकर फिल्मों तक, राजकुमार हिरानी ने हिंदी को बनाया अपनी ताकत
राजकुमार हिरानी ने हिंदी को बनाया अपनी ताकत

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस के खास मौके पर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने हमारी ज़ुबान हिंदी पर अपने नजरिए और सोच को साझा किया है। अपनी फिल्मों में अक्सर आसान और असरदार भाषा के लिए जाने जानें वाले हिरानी का मानना है कि हिंदी सिर्फ बातचीत का जरिया नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सोच और पहचान का अहम हिस्सा है। ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्मों से मज़ेदार किस्सों से लेकर नई पीढ़ी को हिंदी से जोड़ने की ज़रूरत पर रोशनी डालते हुए अपनी बात रखी है।

राजकुमार हिरानी हमेशा से अपनी फिल्मों में आसान और असरदार हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते आए हैं। ऐसे में आज हिंदी दिवस के मौके पर जब उनसे पूछा गया कि हिंदी की ताकत क्या है, तो उन्होंने बड़ी आसानी से जवाब देते हुए कहा, “हिंदी हमारी ज़बान है। बचपन से हमने हिंदी सुनी, हिंदी में बात की, हिंदी में सोचा। इसलिए जब हम कहीं भी अपने देश में या बाहर लोगों से अपनी ज़बान में बात करते हैं तो अपनापन लगता है। हालाँकि अब बड़े शहरों में अंग्रेज़ी का प्रभाव बढ़ रहा है।”

हिंदी दिवस के मौके पर उनसे यह भी पूछा गया कि क्या भाषा सिर्फ बातचीत का जरिया है या हमारी पहचान का भी हिस्सा है। इस पर हिरानी ने कहा, “भाषा सिर्फ बोलने-सुनने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, सोच और पहचान का गहरा हिस्सा है। भाषा हमें अपनी कहानियों, लोकगीतों और इतिहास से जोड़ती है।”

बातों ही बातों में उन्होंने एक मज़ेदार किस्सा साझा करते हुए कहा, “मेरे लिए तो 3 इडियट्स का चतुर हिंदी के हास्य का कमाल नमूना है। ओमी अमेरिका में पैदा हुआ था और हिंदी बिल्कुल नहीं जानता था। जिस ढंग से वो हिंदी बोलता था, सुनकर हँसी आती थी। इसी वजह से उसे फिल्म में कास्ट किया गया। उसका टीचर्स डे का भाषण आज भी लोगों को हँसाता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें