Housefull 5 Box Office Collection Day 7: हाउसफुल सीरीज की पांचवीं फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में 6 जून को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी 'हाउसफुल 5' भारत सहित दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, इस कॉमेडी फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में भारत में 127 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। अक्षय कुमार ने अपनी ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है।