Get App

IndusInd Bank की ₹255 करोड़ की अकाउंटिंग गड़बड़ी पर आई सफाई, कहा- ‘पुराना मामला है’

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को साफ किया कि हाल ही में मीडिया में सामने आई 255 करोड़ रुपये की अकाउंटिंग गड़बड़ी किसी नई जांच का हिस्सा नहीं है। बैंक ने कहा कि यह मामला पहले ही एक स्वतंत्र बाहरी एजेंसी की जांच रिपोर्ट में सामने आ चुका है, जिसे अप्रैल 2025 में बैंक को सौंपा गया था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 3:11 PM
IndusInd Bank की ₹255 करोड़ की अकाउंटिंग गड़बड़ी पर आई सफाई, कहा- ‘पुराना मामला है’
IndusInd Bank ने कहा कि उसने इस मामले से जुड़ी सभी आवश्यक सूचनाएं पहले ही सार्वजनिक कर दी हैं

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को साफ किया कि हाल ही में मीडिया में सामने आई 255 करोड़ रुपये की अकाउंटिंग गड़बड़ी किसी नई जांच का हिस्सा नहीं है। बैंक ने कहा कि यह मामला पहले ही एक स्वतंत्र बाहरी एजेंसी की जांच रिपोर्ट में सामने आ चुका है, जिसे अप्रैल 2025 में बैंक को सौंपा गया था।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “हम साफ करना चाहते हैं कि मीडिया रिपोर्टों में जिस 255 करोड़ रुपये की अकाउंटिंग अनियमितता का जिक्र किया जा रहा है,वह किसी नई जांच का हिस्सा नहीं है। यह गड़बड़ी उन निष्कर्षों का हिस्सा है जो अप्रैल 2025 में एक बाहरी स्वतंत्र एजेंसी की ओर से बैंक को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में बताए गए थे।”

बैंक ने आगे कहा कि उसने इस मामले से जुड़ी सभी आवश्यक सूचनाएं पहले ही सार्वजनिक कर दी हैं और इस गड़बड़ी के वित्तीय असर को वित्त वर्ष 2024-25 के ऑडिटेड वित्तीय नतीजों में उचित रूप से दर्शाया गया था, जिन्हें 21 मई 2025 को घोषित किया गया था।

क्या है मामला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें