Hera Pheri 3: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए है। परेश रावल ने जब बताया था की वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं है। इस खबर को सुन कर परेश रावल के फैन्स हैरान रह गए। फैंस अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को एक साथ देखना चाहते हैं। एक्टर के फैंस लगातार उन्हें फिल्म में वापसी के लिए कह रहे हैं। हाल ही में परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर ऐसी बात कही है, जिस से उनके फैंस खुश हो जाएंगे।
परेश रावल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, सभी बातों को आपसी समझ से सुलझा लिया गया है और फिल्म की तैयारी अब पहले की तरह ही आगे बढ़ रही है। परेश रावल के नए इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
'द हिमांशु मेहता शो' में बातचीत के दौरान जब परेश रावल से 'हेरा फेरी 3' से जुड़े विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा, "नहीं, ऐसा कोई विवाद नहीं था। जब किसी प्रोजेक्ट से इतने लोग जुड़े होते हैं, तो जरूरी हो जाता है कि हम अतिरिक्त सावधानी बरतें। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम दर्शकों को हल्के में न लें। उन्होंने हमें इतना प्यार दिया है, तो बदले में हमें मेहनत करके उन्हें अच्छा काम देना चाहिए। तोह मेरा ये ही है कि सब आए साथ में और कुछ नहीं। लेकिन ये सब अब सुलझ गया है।"
जब परेश रावल से पूछा गया कि क्या 'हेरा फेरी 3' अब योजना के मुताबिक आगे बढ़ रही है, तो उन्होंने कहा, "पहले भी फिल्म आने वाली थी। लेकिन होता क्या है कि थोड़ा एक दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है, क्योंकि सभी क्रिएटिव लोग हैं। प्रियदर्शन हों, अक्षय या सुनील, ये सभी सालों से मेरे अच्छे दोस्त हैं।"
फैंस एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड
बता दें अभी तक परेश रावल के फिल्म में वापसी का कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। वहीं फैंस 'हेरा फेरी 3' में उनकी वापसी की खबर से बेहद खुश हैं और इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं फैंस एक बार फिर बाबू भैया, राजू और श्याम की दमदार तिकड़ी को देखना चाहते हैं। बता दें 'हेरा फेरी' की पहली फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा भाग 2006 में आया था।