धनश्री वर्मा और यजुवेंद्र चहल का नाम तब से सुर्खियों में बना हुआ है, जब से एक पॉडकास्ट में यजुवेंद्र ने अपने तलाक पर खुलकर बात की। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इनका रिश्ता टूटने की वजह क्या है? धनश्री और यजुवेंद्र ने 2020 में शादी की थी और इस साल की शुरुआत में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। मार्च में अदालत से दोनों को मार्च 2025 में तलाक मिल गया। (Photo Credit: NW 18)
तलाक की कार्रवाई के दौरान आई खबरों के मुताबिक धनश्री और यजुवेंद्र पिछले 18 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। (Photo Credit: NW 18)
धनश्री और चहल ने जहां मार्च में एक संयुक्त बयान जारी कर एक-दूसरे से अलग होने की जानकारी दी, वहीं किसी ने भी अलग होने के असल कारणों पर कोई बात नहीं की। (Photo Credit: NW 18)
हालांकि, एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक तलाक की कार्रवाई के दौरान एक बार दावा किया था कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ कंपेटेबिलिटी इश्यू होने की बात मानी है। (Photo Credit: NW 18)
इसके अलावा, वरिष्ठ पत्रकार विकी ललवानी ने भी दावा किया था कि इनके बीच तलाक की असली वजह निवास की जगह को लेकर अनबन है। (Photo Credit: NW 18)
ललवानी के मुताबिक, शादी के बाद शुरुआत में चहल और धनश्री चहल के माता-पिता के साथ उनके पास हरियाणा रहने लगे थे। मगर कुछ दिनों के भीतर धनश्री मुंबई फिर बसने की इच्छा जाहिर की, जो चहल के साथ विवाद की वजह बनी। (Photo Credit: NW 18)
दोनों को तलाक मिलने के बाद कहा गया कि धनश्री ने चहल से एलिमनी में 60 करोड़ रुपये की मांग की है। हालांकि उनके परिवार ने वक्तव्य जारी कर एलिमनी की खबरों को निराधार बताया। (Photo Credit: NW 18)
खबरों की मानें तो चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। (Photo Credit: NW 18)