Get App

Jaat OTT Release: सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हुई 'जाट', जानें कहां देखें सनी देओल की ये एक्शन फिल्म

Jaat OTT Release: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जाट' अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज ही गई है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दी है। फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी खुद सनी देओल ने एक वीडियो के जरिए दी

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 3:40 PM
Jaat OTT Release: सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हुई 'जाट', जानें कहां देखें सनी देओल की ये एक्शन फिल्म
Jaat OTT release date: सनी देओल ने अपने दमदार अंदाज में ऐलान किया है कि उनकी एक्शन फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है

Jaat OTT release date: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जाट'अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अच्छी कमाई करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल ने खुद एक वीडियो के जरिए इस खबर की जानकारी फैंस को दी है। आईए जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है ये फिल्म।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही रिलीज

सनी देओल ने अपने दमदार अंदाज में ऐलान किया है कि उनकी एक्शन फिल्म 'जाट' 5 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। नेटफ्लिक्स ने एक खास वीडियो शेयर कर बताया कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है। वीडियो के साथ लिखा गया, "तारीख नोट कर लीजिए, जाट आ रही है।" अब दर्शक इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का लुत्फ अपने घर बैठे ले सकेंगे। फिल्म ने दुनियाभर में 118 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अब यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है।

कौन-कौन है फिल्म में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें