Get App

Midwest IPO Listing: ₹1165 पर ₹1065 का शेयर लिस्ट, नई एंट्री से पहले चेक करें ये डिटेल्स

Midwest IPO Listing: मिडवेस्ट नेचुरल स्टोन्स के बिजनेस में है। कंपनी इनकी खोज करती है, माइनिंग करके प्रोसेसिंग करती है और फिर देश-विदेश में बेचती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 4:46 PM
Midwest IPO Listing: ₹1165 पर ₹1065 का शेयर लिस्ट, नई एंट्री से पहले चेक करें ये डिटेल्स
Midwest IPO Listing: मिडवेस्ट का ₹451.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-17 अक्टूबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Midwest IPO Listing: नेचुरल स्टोन्स का बिजनेस करने वाली मिडवेस्ट के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 92 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹1065 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹1165.10 और NSE पर ₹1,165.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 9% से अधिक लिस्टिंग गेन (Midwest Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹1189.50 (Midwest Share Price) पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह ₹1141.10 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 7.15% मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर ₹101 के डिस्काउंट पर मिला है।

Midwest IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

मिडवेस्ट का ₹451.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-17 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 92.36 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 146.99 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 176.57 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 25.52 गुना और एंप्लॉयीज का हिसा 25.80 गुना भरा था। इसके आईपीओ के तहत ₹250 करोड़ के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹5 की फेस वैल्यू वाले 18,87,323 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है।

ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए इसके प्रमोटर कोल्लारेड्डी रामा राघव रेड्डी और गुंटका रविंद्रा रेड्डी अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर यानी प्रमोटर संजय नामदेव सालुंके को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹127.05 करोड़ कंपनी की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी मिडवेस्ट नियोस्टोन के क्वार्ट्ज प्रोसेसिंग प्लांट में दूसरे चरण के कैपिटल एक्सपेंडिचर, ₹25.76 करोड़ मिडवेस्ट और इसकी सब्सिडरी एपीजीएम के लिए इलेक्ट्रिक डंप ट्रकों की खरीदारी, ₹3.26 करोड़ कंपनी के कुछ माइन में सोलर एनर्जी के इंटीग्रेशन, ₹53.8 करोड़ कंपनी और इसकी सब्सिडिरी एपीजीएम के कर्ज को हल्का करने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें