MTR Foods (Orkla India) IPO: पैकेज्ड फूड कंपनी एमटीआर फूड्स की पैरेंट कंपनी ओर्कला इंडिया ने अपने ₹1,667 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते 29 अक्टूबर को खुलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है यानी कि आईपीओ का पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर वित्त वर्ष 2025 की डाईल्यूटेड ईपीएस (प्रति शेयर कमाई) के आधार पर इसका प्राइस-टू-अर्निंग्स रेश्यो 39 गुना है।
MTR Foods (Orkla India) IPO की डिटेल्स
एमटीआर फूड्स की पैरेंट कंपनी ओर्कला इंडिया का ₹1667 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अक्टूबर को खुलेगा। इस इश्यू में 31 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। इसके आईपीओ में ₹695-₹730 के प्राइस बैंड और 20 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर ₹69 का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा।
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है यानी कि इस इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा। इस इश्यू के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपने शेयरों की बिक्री तो आईपीओ का पूरा पैसा उन्हीं को मिलेगा, यानी कि कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा। इस आईपीओ के तहत प्रमोटर्स में शुमार ओर्कला एशिया पैसेफिक 2.05 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। ओर्कला एशिया पैसेफिक (Orkla Asia Pacific) ने ₹111 के भाव पर शेयर हासिल किए थे। इसके अलावा आईपीओ के जरिए आवास मीरान (Avas Meeraan) ₹458.7 के औसत भाव पर हासिल किए शेयरों में से 11.41 लाख शेयर बेचेगी। इसके अलावा मीरा आवास (Meera Avas) भी 11.41 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी जिसे ये शेयर ₹458.7 के औसत भाव पर मिले हैं।
एमटीआर फूड्स की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी शुरुआत वर्ष 1924 से हुई। मैया फैमिली ने बेंगलुरु में एमटीआर रेस्टोरेंट के जरिए इसकी नींव डाली। अब यह दुनिया भर में फैल चुकी है। ग्रोथ की स्पीड तेज करने के लिए यह वर्ष 2007 में नॉर्वे की कंपनी ओर्कला का हिस्सा बन गई। ओर्कला इंडिया अब नॉर्वे के ओस्लो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट कंपनी ओर्कला एएसए के पोर्टफोलियो के टॉप-10 कंपनियों में शुमार है। इसके पोर्टफोलियो में मसाले, रेडी-टू-ईट मिठाईयां, ब्रेकफास्ट मिक्स और 3-मिनट रेंज इत्यादि हैं।