नवंबर के आखिर तक 10 कंपनियां IPO से जुटा सकती हैं ₹40000 करोड़, लिस्ट में Lenskart, Groww समेत और कौन शामिल

आईवियर रिटेलर Lenskart नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल की मदद से लगभग 6,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। ICICI प्रूडेंशियल AMC 9,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकती है। ओर्कला इंडिया का IPO 29 अक्टूबर को खुल रहा है और 31 अक्टूबर को बंद होगा

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
इस साल अब तक मेनबोर्ड सेगमेंट की 82 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं।

भारत का IPO मार्केट काफी बिजी रहने वाला है। नवंबर 2025 के आखिर तक अकेले 10 कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 40000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की तैयारी में है। साथ ही और IPO भी रहेंगे। इस साल अब तक मेनबोर्ड सेगमेंट में 82 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं। ये अपने IPO से कुल मिलाकर 1.24 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा चुकी हैं।

मामले की जानकारी रखने वालों ने मनीकंट्रोल को बताया है कि नए आ रहे IPO में ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स, लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, ICICI प्रूडेंशियल AMC, पाइन लैब्स लिमिटेड, फिजिक्सवाला, टेनेको क्लीन एयर, प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी, MTR Foods की मालिक ओर्कला इंडिया, बोट और पार्क हॉस्पिटल्स नेटवर्क चलाने वाली पार्क मेडी वर्ल्ड जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

ओर्कला इंडिया, ग्रो और लेंसकार्ट का IPO


ओर्कला इंडिया का IPO 29 अक्टूबर को खुल रहा है और 31 अक्टूबर को बंद होगा। यह इश्यू 1668 करोड़ रुपये का शुद्ध ऑफर फॉर सेल होगा। प्राइस बैंड 695-730 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक सूत्र का कहना है कि ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स और लेंसकार्ट का IPO अक्टूबर महीने के आखिर तक आ सकता है। बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लगभग 6,500 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

वहीं आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल की मदद से लगभग 6,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। दोनों IPO में खुदरा निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहने की उम्मीद है। लेंसकार्ट के IPO से इसके फाउंडर पीयूष बंसल डॉलर टर्म में अरबपति बनने के करीब पहुंच सकते हैं। या हो सकता है कि वह अरबपति बन ही जाएं। पीयूष बंसल, रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर देखे जा चुके हैं।

MTR Foods की Orkla India के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स्ड, 101 साल पुरानी कंपनी के लिस्टिंग कै तैयारी

ICICI प्रूडेंशियल AMC जुटा सकती है ₹9000 करोड़ से ज्यादा

एक दूसरे व्यक्ति का कहना है कि पाइन लैब्स लगभग 5,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ICICI प्रूडेंशियल एएमसी 9,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकती है। एडटेक प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला अपने IPO से लगभग 3,800 करोड़ रुपये, टेनेको क्लीन एयर 3,000 करोड़ रुपये, प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी 2,500 करोड़ रुपये और बोट लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं। पार्क मेडी वर्ल्ड अपने IPO से लगभग 1,200 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।