
जाह्नवी और अनन्या लहंगे पहनकर मेहंदी नाइट अटेंड करने पहुंचीं, जहां दोनों ने सारी लाइम लाइट चुरा ली थी।
दोनों का लुक शानदार फैशन गोल्स दे रहा है। जहां एक का लहंगा तो करीब 3 लाख से ज्यादा कीमत का है।
जाह्नवी के लुक की बात करें तो वह जिग्यम लेबल का कस्टम लहंगा पहने दिखीं। इस रॉयल ब्लू पटोला लहंगा में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
जाह्नवी ने दो दुप्पटे कैरी किए थे। वहीं चोटी और मल्टीकलर की सिल्वर ज्वैलरी में वह एकदम रॉयल दिख रही थीं।
वहीं अनन्या पांडे ने मयूर गिरोत्रा का पर्पल लहंगा पहना था, जिसे पिंक, येलो और ऑरेंज कलर से फ्लोरल पैटर्नवर्क से तैयार किया गया है।
अनन्या की चोली और दुपट्टा भी खासा हैवी वर्क वाला है। मेगा स्लीव्स वाली चोली बैक से पूरा कवर हैं।
अनन्या पांडे ने कुंदन और ग्रीन पर्ल्स वाला नेकलेस पहना और मैचिंग झुमके कैरी किए। वहीं, एक हाथ में कंगन और रिंग पहन छोटी- सी बिंदी लगाई है। जबकि बालों को हाई पोनीटेल में बांधकर चोटी की है।