Tara Sutaria-Janhvi Kapoor Video: तारा सुतारिया संग जान्हवी कपूर ने 'झिंगाट' गाने पर लगाए ठुमके, फैंस बोले- परफेक्ट देवरानी-जेठानी गोल्स

Tara Sutaria-Janhvi Kapoor Video: सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया संग जान्हवी कपूर का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों हसीनाएं जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
तारा सुतारिया संग जान्हवी कपूर ने 'झिंगाट' गाने पर लगाए ठुमके

Tara Sutaria-Janhvi Kapoor Video: जब से तारा सुतारिया ने वीर पहरिया के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है, फैंस जान्हवी कपूर के साथ उनके रिश्ते को लेकर एक्साइटेड हैं। हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में, तारा और जान्हवी हिट गाने 'झिंगाट' पर थिरकती नज़र आ रही हैं। दोनों अभिनेत्रियां स्टेज पर मुस्कुराती और मस्ती करती नज़र आ रही हैं, जबकि सिंगर उनके बगल में परफॉर्म कर रहा है।

वीडियो ने फैन्स को हैरान कर दिया । फैंस तुरंत ही पोस्ट पर जमकर कमेंट्स करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, "देवरानी जेठानी एक साथ। एक और फैन ने लिखा, "वे एक-दूसरे की दोस्ती के लायक हैं।"वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के रोमांटिक पोस्ट पर जान्हवी कपूर ने भी रिएक्ट किया है।

गणेश चतुर्थी के मौके पर, वीर पहरिया ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की थी। एक स्लाइड में, वह तारा सुतारिया के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे थे, दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे। तारा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि वीर सफ़ेद शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।

जान्हवी कपूर और उनकी बहन ख़ुशी को वीर का रोमांटिक पोस्ट पसंद आया। सिर्फ़ वीर ही नहीं, तारा ने भी उसी दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं।उनके कैप्शन में लिखा था, "भक्ति, आस्था और उत्सव...गणपति बप्पा मोरया।" इस पोस्ट को 4 लाख से ज़्यादा लाइक्स और 1,800 से ज़्यादा कमेंट्स मिले।


View this post on Instagram

A post shared by Bollywood Hungama

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।