Javed Akhtar: गीतकार, लेखक जावेद अख्तर को अपने बेबाक अंदाज और हाजिर जवाबी के लिए फेमस है। जावेद हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस कारण कई बार उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता है, तो कई बार वह लोगों का दिल जीत लेते हैं। 15 अगस्त के मौके पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने पर उन्हें पाकिस्तानी कहकर एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की। जावेद साहब ने उसे उसके पूरे खानदान के साथ औकात याद दिला दी।
हाल में ही 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्स पर एक पोस्ट करके उन्होंने देशवासियों को आजादी की बधाई दी। उन्होंने एक मैसेज के जरिए अपने फॉलोवर्स से कहा कि हमें स्वतंत्रता अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के खून और बलिदानों के बाद मिली है। ये हमें यूं ही नहीं परोस के दे दी गई है। याद रहे ये अनमोल तोहफा खोना नहीं चाहिए। इस बीच उनके इस पोस्ट पर एक ट्रोलर ने उन्हें भला बुरा कहना सुनाना शुरू कर दिया, जिसका जावेद अख्तर ने सख्त अंदाज में जवाब दिया।
यूजर ने कमेंट पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि जावेद अख्तर को अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाना चाहिए... 15 अगस्त को नहीं। बता दें कि पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करता है। जावेद अख्तर ने ट्रोल का मुंह यह याद दिलाकर बंद करा दिया कि उनके पूर्वजों ने भारत की आज़ादी के लिए लड़ते हुए अपनी जान का बलिदान दिया है।
15 अगस्त को जावेद अख्तर ने अपने प्रशंसकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,"मेरे सभी भारतीय बहनों और भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत शुभकामनाएं। हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि यह आजादी हमें थाली में परोस कर नहीं मिली है। आज हमें उन लोगों को याद करना चाहिए साथ में ही उन्हें सलाम करना चाहिए, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए जेल की सजा काटी और फांसी पर चढ़ गए। हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम इस अनमोल उपहार को कभी न खोएं।
इसके तुरंत बाद, गोलमाल नाम के ब्लू टिक वाले ट्रोल ने टिप्पणी की, "आपका हैप्पी इनडपेनडेंस डे तो 14 अगस्त को है न... उसने इशारा किया कि उन्हें पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए। इसके जवाब में जावेद ने कमेंट किया कि बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे, तब मेरे बुजुर्ग देश की आजादी के लिए काला पानी में बलिदान दे रहे थे। अपनी औकात में रहो।