Jennifer Lopez: उदयपुर की शादी में जेनिफर लोपेज की परफॉमेंस देख इंडियन फैंस का चढ़ा पारा, कमेंट कर कह दी ऐसी बात

Jennifer Lopez: ग्लोबल सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने बीती शाम 23 नवंबर को अमेरिका स्थित अरबपति पद्मजा और राम राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गादीराजू की शादी में दमदार परफॉर्मेंस दिया।

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
जेनिफर लोपेज की परफॉमेंस देख इंडियन फैंस को आया गुस्सा

Jennifer Lopez: ग्लोबल सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज, जो इस समय भारत में हैं, रविवार, 23 नवंबर को अमेरिका स्थित अरबपति पद्मजा और राम राजू मंटेना और वामसी गादीराजू की बेटी नेत्रा मंटेना की रॉयल उदयपुर शादी में शामिल हुईं। रविवार शाम उदयपुर में आयोजित इस कपल की शादी में जेनिफर ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चाँद लगा दिए। उन्होंने मंच पर अपने कई बेहतरीन गाने गाए।

सोशल मीडिया पर सिंगर के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे फैंस के पसंदीदा गाने जैसे वेटिंग फॉर टुनाइट, गेट ऑन द फ्लोर, प्ले, सेव मी टुनाइट, गेट राइट, ऐन्ट योर मामा, गाती नज़र आ रही हैं। उन्होंने बोल्ड स्टेज आउटफिट्स पहने थे, जिनमें बॉडीसूट और जैकेट के साथ कट-आउट ड्रेस और बूट्स भी शामिल हैं। शादी में मौजूद लोगों उन्हें लाइव परफॉर्म करते हुए देखकर रोमांचित थे। एक वीडियो में जेनिफर को मंच पर न्यूली मैरिड के लिए टोस्ट करते दिखीं।


भले ही शादी में मौदूज लोगों के लिए ये शाम बहुत खास रही हो। लोकिन लोपेज के इंडियन फैंस को उनका अंदाज पसंद नहीं आया है। वायरल वीडियोज पर लोग कमेंट कर लोपेज के कपड़ों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये भारत है और यहां पर इन कपड़ों को पहनना सही नहीं था। जैसा देश इंसान का भेष भी वैसा ही होना चाहिए।

अपने कॉन्सर्ट परफॉर्मेंस के अलावा, 56 वर्षीया स्टार ने अपने इंडियन लुक से भी सबको इंप्रेस किया। उन्होंने पेस्टल पिंक लहंगा पहना था और उसके साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया। अपने परफॉर्मेंस के तुरंत बाद, जेनिफर को भारत से रवाना होते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया। उदयपुर में हुई शादी में अपने शानदार शो के बाद उन्होंने अलविदा कहते हुए पैपराज़ी को हाथ हिलाया।

नेत्रा और वामसी ने 23 नवंबर को उदयपुर में विवाह बंधन में बंध गए। 21 नवंबर को उनके इवेंट की शुरुआत एक शानदार म्यूजिक इवेंट से हुई, जहां वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों ने जमकर डांस किया था। मेहंदी में माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने डांस फ्लोर पर धूम मचा दी, और शादी के दिन जेनिफर लोपेज ने समां बांध दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।