Get App

Jennifer Lopez: उदयपुर की शादी में जेनिफर लोपेज की परफॉमेंस देख इंडियन फैंस का चढ़ा पारा, कमेंट कर कह दी ऐसी बात

Jennifer Lopez: ग्लोबल सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने बीती शाम 23 नवंबर को अमेरिका स्थित अरबपति पद्मजा और राम राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गादीराजू की शादी में दमदार परफॉर्मेंस दिया।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 10:42 AM
Jennifer Lopez: उदयपुर की शादी में जेनिफर लोपेज की परफॉमेंस देख इंडियन फैंस का चढ़ा पारा, कमेंट कर कह दी ऐसी बात
जेनिफर लोपेज की परफॉमेंस देख इंडियन फैंस को आया गुस्सा

Jennifer Lopez: ग्लोबल सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज, जो इस समय भारत में हैं, रविवार, 23 नवंबर को अमेरिका स्थित अरबपति पद्मजा और राम राजू मंटेना और वामसी गादीराजू की बेटी नेत्रा मंटेना की रॉयल उदयपुर शादी में शामिल हुईं। रविवार शाम उदयपुर में आयोजित इस कपल की शादी में जेनिफर ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चाँद लगा दिए। उन्होंने मंच पर अपने कई बेहतरीन गाने गाए।

सोशल मीडिया पर सिंगर के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे फैंस के पसंदीदा गाने जैसे वेटिंग फॉर टुनाइट, गेट ऑन द फ्लोर, प्ले, सेव मी टुनाइट, गेट राइट, ऐन्ट योर मामा, गाती नज़र आ रही हैं। उन्होंने बोल्ड स्टेज आउटफिट्स पहने थे, जिनमें बॉडीसूट और जैकेट के साथ कट-आउट ड्रेस और बूट्स भी शामिल हैं। शादी में मौजूद लोगों उन्हें लाइव परफॉर्म करते हुए देखकर रोमांचित थे। एक वीडियो में जेनिफर को मंच पर न्यूली मैरिड के लिए टोस्ट करते दिखीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें