Shah Rukh Khan Birthday Special: हिंदी सिनेमा की वो फिल्में, शाहरुख खान जिन्हें कहा 'नो', हुईं सुपरहिट

Shah Rukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान ने अपने करियर में कई हिट और फ्लॉप फिल्में दी हैं। वहीं एक्टर ने कई ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट किया है, जो सुपरहिट साबित हुईं।

अपडेटेड Nov 02, 2025 पर 07:00
Story continues below Advertisement
Shah Rukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम ऐसी फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे, जिनमें एक्टर ने काम करने से साफ इनकार कर दिया था। बाद में वे सभी कहानियां सुपरहिट रहीं।

लगान
'लगान' साल 2001 में भारत की सबसे चर्चित फिल्मों में से बन गई थी। इसमें आमिर खान ने लीड रोल किया है। यह फिल्म पहले शाहरुख खान को ऑफर की गई थी। हालांकि उन्होंने इसमें काम करने से साफ इंकार कर दिया था।

कहो ना प्यार है
फिल्म 'कहो ना प्यार है' 2000 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने लीड रोल निभाया है और अपना डेब्यू किया था। फिल्म के निर्माता शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि किंग खान ने इस रोल को करने से मना कर दिया था।

'रंग दे बसंती' और '3 इडियट्स
शाहरुख खान ने 'रंग दे बसंती' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों को भी न कह दिया था। ये दोनों फिल्में भी कामयाब रहीं हैं। वहीं क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती हैं।

जोधा अकबर
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'जोधा अकबर' 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्ममेकर ने अकबर के रोल के लिए पहले शाहरुख खान से बात की थी। शाहरुख खान ने इस फिल्म को भी करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। यह फिल्म हिट रही थी।

एक था टाइगर
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'एक था टाइगर' में पहले शाहरुख खान को कास्ट किया जाना था । हालांकि उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद यह फिल्म सलमान खान को ऑफर की गई। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित रही थी।

मुन्ना भाई एमबीबीएस
2003 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' भी संजय दत्त से पहले शाहरुख खान को ही ऑफर की गई थी। हालांकि उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया था। इस फिल्म में संजय दत्त ने बेहतरीन काम किया है और इसकी लोगों ने तारीफ की थी।