Credit Cards

Tehran Movie Trailer: 'तेहरान' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, आतंकवादियों से एक बार फिर भिड़े जॉन अब्राहम

Tehran Movie Trailer: जॉन अब्राहम मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'तेहरान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक बार फिर से जॉन का एक्शन मोड देखने को मिला। यह फिल्म इसी महीने ओटीटी पर दस्तक देगी।

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement

Tehran Movie Trailer: अगस्त के महीने में कई दिलचस्प फिल्में सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं। इस महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में जॉन अब्राहम की 'तेहरान' भी शामिल है। इसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। ट्रेलर में जॉन का रॉ लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म 'तेहरान' 14 अगस्त को ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। इसे जी5 पर रिलीज किया जा रहा है। जी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में जॉन अब्राहम आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम करते नजर आ रहे हैं। वे फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखने वाले हैं। अभिनेता का एक्शन अवतार फैंस को काफी पसंद आता है।

फिल्म तेहरान सच्ची घटना पर आधारित है। ट्रेलर की शुरुआत में वाइस ओवर सुनाई देता है 'ये इंटरनेशनल मैटर है, तीन देशों में ब्लास्ट हुआ है... ये आतंकवादियों का काम है और हमें इन्हें बेनकाब करना होगा। कहां है राजीव कुमार'? इसके बाद जॉन अब्राहम की धमाकेदार एंट्री होती है। पुलिस ऑफिसर वाले तेवर के साथ वे एक्शन करते दिखाई देते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 (@zee5)


ट्रेलर में जॉन के कई दमदार डायलॉग बोलते दिखते हैं। एक जगह जॉन कहते हैं, 'जब एक सोल्जर दूसरे सोल्जर को मारता है, तब बात देश की हो रही होती है। लेकिन जब एक आतंकवादी किसी मासूम की जान लेता है, तो बात बहुत पर्सनल हो जाती है'।

वहीं दूसरे डायलॉग में वे कहते हैं कि 'जब तक बम लगाने वाले हाथ काट नहीं दिए जाते, तब तक इंडिया को कोई गंभीरता से नहीं लेगा'। फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है। इसे दिनेश विजन ने प्रोड्यूसर किया है। ट्रेलर को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। वहीं कुछ दर्शक लिख रहे हैं, 'यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज करनी चाहिए थी।

Son of Sardaar 2 Movie Review: पैसा...टाइम सब होगा वसूल, अजय देवगन से लेकर रवि किशन जीत लेंगे आपका दिल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।