फिल्म: सन ऑफ सरदार 2
फिल्म: सन ऑफ सरदार 2
रेटिंग – 4
डायरेक्टर - विजय कुमार अरोड़ा
कास्ट - अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, साहिल मेहता, डॉली अहलूवालिया, नीरू बाजवा
समय- 147.32 मिनट
Son of Sardaar 2 Review: अजय देवगन एक बार फिर सन ऑफ सरदार 2 से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इस बार वो ला रहे हैं ज़्यादा इमोशन, ज़्यादा हंसी और ढेर सारा स्वैग। डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा की ये फिल्म एक परफेक्ट बॉलीवुड फैमिली एंटरटेनर के सारे गुणों से भरी हुई है, जैसे इमोशन, कॉमेडी, ड्रामा और बेबाक पंजाबी प्राइड। फैमिली वैल्यूज़, साफ-सुथरा ह्यूमर, रंगीन विज़ुअल्स और दमदार कहानी से भरपूर ये फिल्म हर उम्र के दर्शकों के लिए बनी है।
लंदन में जस्सी का टूटा दिल
अजय देवगन एक बार फिर जसविंदर “जस्सी” सिंह रंधावा के रोल में नज़र आते हैं। इस बार जस्सी लंदन पहुंचता है अपनी पत्नी डिंपल (नीरू बाजवा) से दोबारा मिलने के सपने लेकर। लेकिन उसके सपने तब चकनाचूर हो जाते हैं जब डिंपल बताती है कि वो किसी और से प्यार करती है और तलाक चाहती है। पराए देश में बेसहारा और टूटा दिल लिए जस्सी की ज़िंदगी तब बदल जाती है, जब उसकी मुलाकात राबिया (मृणाल ठाकुर) से होती है, जो एक जिंदादिल पाकिस्तानी बिज़नेसवुमन है और वेडिंग डांस कंपनी चलाती है।
नकली पिता और फैमिली मिशन
राबिया का साथी दानिश (चंकी पांडे) भी अपने पारिवारिक झमेले में फंसा है, उसकी बेटी सबा (रोशनी वालिया) को गोगी (साहिल मेहता) से प्यार हो गया है, जो पारंपरिक राजा संधू (रवि किशन) का बेटा है। राजा संधू अपने बेटे की शादी ऐसी भारतीय लड़की से कराना चाहता है, जिसके पास मज़बूत सांस्कृतिक जड़ें हों। चूंकि राबिया और उसकी टीम पाकिस्तानी हैं, तो एक ही हल है जस्सी को सबा का भारतीय पिता बनकर, एक पूर्व फौजी और संस्कारी शख्स के रूप में राजा संधू को जीतना होगा। यहीं से शुरू होती है हंसी-ठिठोली और पागलपन।
कॉमेडी में अजय देवगन का जलवा
अजय देवगन एक बार फिर साबित करते हैं कि कॉमेडी टाइमिंग में उनका कोई जवाब नहीं। चाहे झूठ संभालना हो, अफरा-तफरी में सीधे चेहरे से एक्टिंग करनी हो या देसी स्वैग दिखाना हो, वो हर सीन में छा जाते हैं। उनकी गर्मजोशी, चार्म और ह्यूमर फिल्म को मजबूती देता है। मृणाल ठाकुर, अपने पहले बड़े कमर्शियल रोल में, नैचुरल अंदाज़ और अजय के साथ बढ़िया केमिस्ट्री के साथ दिल जीत लेती हैं।
दमदार सपोर्टिंग कास्ट
दीपक डोबरियाल ‘गुल’ नाम के ट्रांसजेंडर किरदार में दिल और हंसी दोनों लेकर आते हैं, ये रोल संवेदनशील और फ्रेश है। रवि किशन पारंपरिक पर मज़ेदार राजा संधू के रूप में चमकते हैं और हर बार डायलॉग डिलीवरी व एक्सप्रेशन से सीन चुरा लेते हैं। सपोर्टिंग कास्ट संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, विंदु दारा सिंह, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया और दिवंगत मुकुल देव सभी अपने-अपने किरदारों में छाप छोड़ते हैं।
विजुअल्स और म्यूज़िक का धमाल
स्कॉटलैंड और लंदन के खूबसूरत नज़ारों से लेकर पंजाब के रंगों तक, सिनेमेटोग्राफी आंखों को सुकून देती है। फिल्म का म्यूज़िक भी जबरदस्त है — पहला तू दूजा तू, नज़र बट्टू और नचदी जैसे गाने सिर्फ कानों को अच्छे नहीं लगते बल्कि कहानी को भी आगे बढ़ाते हैं। खूबसूरती से फिल्माए गए ये गाने इमोशन और एनर्जी का सही मेल हैं और फिल्म खत्म होने के बाद भी याद रहते हैं।
पंची डायलॉग और पैसा वसूल पल
डायलॉग्स में भरपूर देसी पंच है, जो दर्शकों को हंसाएंगे, सीटियां बजवाएंगे और तालियां पिटवाएंगे। ये सिर्फ कॉमेडी फिल्म नहीं है बल्कि इमोशनल पल भी उतने ही असरदार हैं। और फिर आता है क्लाइमेक्स, एक बड़ा सरप्राइज़, जिसे अजय देवगन ने आखिर तक छुपाकर रखा है। ये फिल्म को एक परफेक्ट एंडिंग देता है, जिससे दर्शक हंसते-मुस्कुराते और शायद थोड़े भावुक होकर बाहर निकलते हैं।
पूरी फैमिली के लिए मस्तीभरी सवारी
देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी सन ऑफ सरदार 2 असली बॉलीवुड फैमिली एंटरटेनर है, जो रंगीन, मज़ेदार, इमोशनल और संस्कृति में डूबी हुई है। दमदार लीड परफॉर्मेंस, यादगार सपोर्टिंग रोल, शानदार म्यूज़िक और शानदार विज़ुअल्स के साथ ये फिल्म शुरू से अंत तक एक फील-गुड सफर है। दोस्तों और परिवार, दोनों के साथ ये फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।