Kajol: 27 जुलाई को पूरे देश ने National Parents Day को सेलिब्रेट किया। बॉलीवुड स्टार काजोल ने भी इस खास मौके पर चारों माता-पिता को याद किया है। एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपने दिवंगत पिता शोमू मुखर्जी, मां तनुजा, सास वीना देवगन और दिवंगत ससुर वीरू देवगन के साथ अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर 3 तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों के साथ एक मैसेज शेयर भी किया। काजोल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मेरे लिए उन्होंने जो किया है, उसके सामने पेरेंट्स डे बहुत छोटा है। लेकिन फिर भी, यह एक पोस्ट है और आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
काजोल ने एक नहीं बल्कि तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह अपनी मां तनुजा और सास वीना देवगन के साथ हंसती-खिलखिलाती दिख रही हैं। उन्होंने अपने दिवंगत पिता शोमू मुखर्जी और ससुर वीरू देवगन के साथ भी पुरानी यादें ताजा की हैं। अपने पिछले साक्षात्कारों में अक्सर उन्होंने दोनों के गहरे स्नेह और सम्मान को याद किया है।
काजोल फिलहाल विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनी अपनी हॉरर फिल्म मां की सक्सेस इंजॉय कर रही हैं। इसमें उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता नजर आए थे। फिल्म को इसकी मनोरंजक कहानी और काजोल की दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें काफी तारीफें मिली हैं।
वहीं हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म सरजमीन को भी लोगों का प्यार मिल रहा है। कायोज ईरानी के डायरेक्शन में बनी इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म सरजमीन में काजोल ने मां किरदार निभाया है। काजोल की एक्टिंग की फैन्स और क्रिटिक्स दोनों ने तारीफ की है. वहीं एक्ट्रेस जल्द ही एक्शन से भरपूर ड्रामा महारानी: क्वीन ऑफ क्वींस में नजर आएंगी, जिसमें वह प्रभुदेवा, नसीरुद्दीन शाह और संयुक्ता मेनन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं।