Kangana Ranaut: कंगना रनौत बॉलीवुड की उन सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो न सिर्फ एक्टिंग में लोहा मनवा चुकी हैं, बल्कि जब भी रैंप पर उतरती हैं तो हर किसी के छक्के छुड़ा देती हैं। सालों बाद एक्ट्रेस एक बार फिर रैंप पर अपनी रॉयल खूबसूरती का जलवा बिखेरा। आप भी देखिए कंगना के ये रॉयल अवतार...
कंगना ने सालों बाद रैंप पर कमबैक किया हैं। इस खास मौके पर उनका अप्सरा- सा नूर और कमाल का कॉन्फिडेंस देख फैंस को उनकी फैशन मूवी की याद आ गई। फिल्म में उनके रैंप वॉक के सब दीवाने हो गए थे। तभी तो इतने समय के बाद एक्ट्रेस का रैंप देख फैंस भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। रैंप पर जैसे ही कंगना की एंट्री हुई, वैसे ही ऐसा लगा मानो सही में स्वर्ग से उतरी अप्सरा हो, जिसके आगे पूरे बॉलीवुड की हसीनाएं फीकी लगीं।
कंगना ने रैंप पर जूलरी डिजाइनर राहुल के नए कलेक्शन राब्ता को शो किया, जहां सल्तनत ब्राइडल जूलरी को पहन वह खूब इतराईं। वहीं उन्होंने श्वेता और अनुज के क्लोदिंग लेबल की आइवरी साड़ी को कैरी किया था। एक्ट्रेस और सांसद कंगना को साड़ी में रैंप पर देख सब बस देखते ही रह गए।
कंगना सिल्क की आइवरी साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी को जरी वर्क से खूबसूरती से डिजाइन किया गया था। इसके पल्लू और नीचे प्लीट्स वाले बॉर्डर पर महीन वर्क था, जो साड़ी को रीच टच दे रहा है। मराठी स्टाइल में ड्रैप की गई साड़ी के साथ उन्होंने ब्रालेट स्टाइल चोली पहनी, जो इस लुक को अप्सरा वाला फील दे रहा था।
जूलरी में कंगना के लुक को स्टाइल भी एकदम अप्सरा जैसा किया गया है। उनका एम्रल्ड पर्ल्स से बना वी शेप में लेयररिंग नेकलेस बेहद खूबसूरत और रॉयल लग रहा है, जिसके साथ उन्होंने चोकर भी कैरी किया था, तो मोतियों वाली चेन के साथ मैचिंग झुमके, नथ, मांग टीका और हाथों में ढेर सारे कंगन पहन वह एकदम महारानी लग रही थीं।
यही नहीं कंगना के बालों में लगीं हेयर एक्सेसरी भी काफी रॉयल लुक दे रही हैं। उन्हें हेयरस्टाइल रानियों वाला किया है। बाजूबंध और पैरों में पहने मोतियों से बने स्टनिंग पीस की खूबसूरती का जवाब नहीं, जिन्होंने पूरे लुक को एकदम रॉयल टच दे दिया है, जो पहले के राजपरिवारों और फिल्मों में नजर आने वाली रानी जैसी लग रहा है। कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ कंगना ने शो में चार चांद लगा दिए।