Kangana Ranaut: एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर बेबाकी से अपनी बात रखी है। जी हां, मामला है 25 ओटीटी ऐप के बैन का। अश्लील कंटेंट दिखाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सरकार का चाबुक चल गया है। सरकार ने इन एप को बंद कर करने के आदेश दे दिए हैं। 25 जुलाई, 2025 को सरकार ने 25 ऐसे ऐप्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जो सॉफ्ट पोर्न या यौन कंटेंट को सर्व कर रहे थे। इसमें लिस्ट में उल्लू, ALTT, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स, बूमेक्स, गुलाब ऐप, हॉटएक्स VIP और मोजफ्लिक्स जैसे कई एप के नाम शामिल हैं।
सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) से इन ऐप्स की लोगों की पहुंच से दूर रखने के यानी बंद करने के आदेश दे दिए हैं। सरकार के आदेश के बाद से देश भर में सॉफ्ट पॉर्न दिखाने वाले इन सभी 25 ऐप्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सांसद कंगना रनौत ने सरकार के फैसले का स्वागत किया और सही बताया है। एक्ट्रेस ने कहा कि ये कदम हमारे देश की संस्कृति और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखने ने लिए जरूरी है।
मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने सरकार के इस कदम की तारीफ की जानी चाहिए। मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं। हमारे देश की संस्कृति और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह बहुत जरूरी फैसला था। समाज को नैतिक रूप से कमजोर होने से बचाने के लिए ऐसे अवैध और अश्लील कंटेंट वाले ऐप्स को बंद किया जाना था।
आपको बता दें कि इस साल अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दी गई थी, जिसमें ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंटे पर रोक लगाने को लेकर मांग की गई थी। तब कोर्ट ने कहा था कि यह कोर्ट से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि सरकार को इस दिशा में काम करना चाहिए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत को पिछली बार जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं। यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक थी, जिसमें कंगना ने खुद इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी।