Kapil Sharma Cafe Reopened: कनाडा में रीओपन हुआ कपिल शर्मा का कैफे, टीम को लेकर कही बड़ी बात

Kapil Sharma Cafe Reopened: कनाडा में हाल में खुले कपिल शर्मा के कैफे पर कुछ लोगों ने बीते दिनों फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के 10 दिन बाद एक बार फिर से कपिल का कैफे रीओपन हो गया है। कॉमेडियन ने इस बात पर खुशी जताते हुए टीम की तारीफ की है।

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement

Kapil Sharma Cafe Reopened: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने बीते महीने ही कनाडा में अपना एक कैफे खोला था। जिसके कुछ दिन बाद ही कैफे पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के 10 दिन बाद एक बार फिर कैफे ओपन हो गया है। उनके रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर फायरिंग के 10 दिन बाद फिर से लोगों का स्वागत जोरशोर से किया जा रहा है। कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए रेस्टोरेंट की टीम की तारीफ की है।

कपिल शर्मा के कैप्स कैफे (कनाडा) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कैफे की फोटो दिखाई दे रही है। पोस्ट में कैफे के दोबारा खुलने की जानकारी है। साथ ही कैफे की टीम ने सभी का शुक्रिया भी अदा किया है. सोशल मीडिया पर कपिल का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।


पोस्ट में लिखा है- कैप्स कैफे, कल यानी 20 जुलाई से फिर से खुल रहा है। हमें आपकी बहुत याद आई और हम आपके लगातार प्यार और सपोर्ट के लिए सचमुच आभारी हैं। दिल से शुक्रिया अदा करते हुए हम अपने दरवाजे फिर से खोल रहे हैं। आपका गर्मजोशी, आराम और देखभाल के साथ वेलकम करने के लिए हम तैयार हैं। जल्द ही मिलते हैं, सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक।

कपिल शर्मा ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा है- 'टीम तुम पर गर्व है.' बता दें कि कपिल के किसी बयान से कनाडा ने बैठे कुछ अराजकत्व ने नाराज होकर उनके कैफे पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद से कपिल शर्मा ने गिवअप न करने की बात कही थी।

Chandra Barot Death: डायरेक्टर चंद्र बरोट का हुआ निधन, अमिताभ बच्चन स्टारर 'डॉन' का किया था निर्देशन

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 20, 2025 3:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।