फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर इंटरनेट पर छाए हुए हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका बदला हुआ अंदार या कहें कि वहीं पूरे बदले हुए हैं। हाल ही में कॉमेडियन समय रैना ने करण के साथ एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमें करण जौहर बेहद दुबले पतले दिख रहे हैं। तस्वीर वायरल होते ही लोगों ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की और इसके पीछे की वजह पूछने लगे।
कॉमेडियन समय रैना ने करण जौहर के साथ एक तस्वीर शेयर, जिसके बाद सोशल मीडिया पर करण की सेहत को लेकर हो हल्ला हो गया। इस फोटो में करण उनके साथ पोज देते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में करण काफी बदले हुए नजर आए। उनका फेस काफी पलता दिख रहा है। जहां कुछ लोग उनके इस बदलाव को प्रेरणादायक कह रहे हैं, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका लुक 'बीमार इंसान जैसा बताया हैं।
तस्वीर में करण जौहर ने हल्के ग्रे रंग की ढीली-ढाली टी शर्ट पहनी हैं और निर्देशक के पतले दुबले शरीर की झलक साफ देखी जा सकती है। समय रैना ने फोटो के साथ कैप्शन दिया – 'वो शख्स जिसने भारत की सबसे बेहतरीन प्रतिभाओं को लॉन्च किया है'। हालांकि लोगों का ध्यान सीधे करण की सेहत पर जा रहा है। इंस्टाग्राम पर लोगों ने कमेंट्स में करण के लुक को लेकर कई बातें कीं। किसी ने लिखा, 'लगता है ये वजन कम करना सेहत के लिए अच्छा नहीं।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो पहले ज्यादा अच्छे लगते थे, अब ये दुबला लुक करण पर सूट नहीं कर रहा है।'
कई फैंस ने ये भी कयास लगाया है कि कहीं करण किसी गंभीर बीमारी से तो नहीं लड़ रहे हैं। कुछ ने कहा कि शायद करण जौहर ने वजन घटाने के लिए कोई दवा, जैसे कि 'ओजेम्पिक' का यूज किया है, जो हाल ही में सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही है।
हालांकि करण जौहर पहले ही इन चीजों पर अपनी बात रक चुके हैं। उन्होंने बताया था कि उन्होंने कोई दवा नहीं खाई है, बल्कि दिन में सिर्फ एक ही बार खाना खाके वजन घटाया है। डाइट और वर्क आउट से वो ये बदलाव कर पाए हैं। करण ने इस बारे में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेर किा था। उन्होंने लिखा था – 'स्वस्थ रहने, सही खाने और अपनी न्यूट्रिशन को फिर से समझने का नाम है बदलाव है। उन्होंने साफ किया था कि वो फिटनेस को गंभीरता से ले रहे हैं।