Credit Cards

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद करीना कपूर खान का बयान वायरल, BOTOX को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Kareena Kapoor Khan On Botox: 42 साल में शेफाली जरीवाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। पूरी माया नगरी शोक में डूबी हुई है। वहीं शेफाली की मौत ने ब्यूटी ट्रीटमेंट को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। इसी बीच करीना कपूर खान का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान में करीना खुले तौर पर बोटॉक्स का विरोध कर रही हैं।

अपडेटेड Jul 01, 2025 पर 5:05 PM
Story continues below Advertisement

Kareena Kapoor Khan On Botox: सुंदर और यंग दिखने के लिए सदियों से एक्ट्रेसेस ब्यूटी ट्रीटमेंट कराती आ रही हैं। लेकिन बीते कुछ सालों में इसका चल बढ़ गया है. न सिर्फ अभिनेत्रियों तक, बल्कि अब आम लोग भी बॉटोक्स जैसे ट्रीटमेंट ले रहे हैं। हाल में ही टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का निधन हुआ। उनकी मौत के पीछे का कारण ब्यूटी ट्रीटमेंट ही बताया जा रहा है। इन सब बातों के बीच अब करीना कपूर के एक पुराने बयान ने खलबली मचा दी है।

करीना कपूर का बयान वायरल

सोशल मीडिया पर करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान में करीना Botox का विरोध करती नजर आ रही हैं। करीना का कहना है कि वह बोटॉक्स के बिल्कुल खिलाफ हैं। मेरा मानना है कि खुद की आत्मरक्षा करनी चाहिए, जिसमें शरीर का स्वस्थ रहना, खुशी महसूस करना और नेचुरल थेरेपी को शामिल किया गया है। यहां पर मेरे आत्मरक्षा का मतलब खुद को और अपने टैलेंट को बचाने से है, क्योंकि वही आपका सबसे मजबूत हथियार होता है"।


शेफाली के निधन की खबर से सब हुए शॉक्ड

27 जून 2025 की वो शाम...जब शेफाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शेफाली की मौत की खबर पर किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था। जब लोगों को पता चला की उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है, तब सभी और ज्यादा चौक गए। क्योंकि शेफाली बेहद फिट और डेली योगा, जिम करने वालों में से थी। वे हमेशा हेल्दी लाइफ जीने के लिए प्रेरित करती थी।

ब्यूटी ट्रीटमेंट ने ले ली जान!

जानकारी के मुताबिक शोफाली की मौत की वजह ब्यूटी ट्रीटमेंट को बताया जा रहा है। हाल में ही एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शेफाली की दोस्त पूजा ने बताया कि एक्ट्रेस ने मौत से कुछ पहले ही विटामिन सी की IV डॉप ली थी। पूजा ने कहा कि ये नुकासान नहीं पहुंचाती है। दुबई जैसी जगहों पर ये बेहद आम हैं।

हॉस्पिटल जाने से पहले ही हो गई थी एक्ट्रेस की मौत!

बता दें कि शुक्रवार रात को शेफाली की तबियत बिगड़ने के बाद पराग उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए थे। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया था। शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया था कि अभिनेत्री की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। वहीं पुलिस जांच कर सही कारणों का पता लगा रही है। बात करें करीना कपूर खान की तो वह प्रकृतिक रूप से हेल्दी रहने के पक्ष में हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि परिवार संग वक्त बिताना, अच्छा और हेल्दी खाना खाना, खुली हवा में सांस लेना ही स्वस्थ रहने के सबसे अच्छे तरीके हैं।

पीच एंब्रॉयडरी मिनी वन पीस में Sara Ali Khan ने बिखेरा जलवा, खूबसूरती देख फैंस हुए दीवाने

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।