करीना-पृथ्वीराज की फिल्म दायरा की शूटिंग हुई खत्म, 2026 में क्राइम थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल

Dayra Shooting Wrap: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट ‘दायरा’ आखिरकार अपने शूटिंग सफर को पूरा कर चुका है। इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें साउथ सुपरस्टार प्रिथ्वीराज सुकुमारन पहली बार हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा करीना कपूर खान और संवेदनशील निर्देशक मेघना गुलजार के साथ काम कर रहे हैं।

अपडेटेड Dec 26, 2025 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement

मेघना गुलजार की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर 'दायरा' ने एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है। साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि फिल्म की पूरी शूटिंग हो चुकी है। करीना कपूर खान और डायरेक्टर मेघना के साथ क्लिक की गई स्माइलिंग फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "दायरा शूटिंग रैप! सेट पर जिए गए इस सफर को जल्द सिनेमाघरों में सबके सामने लाएंगे। 2026 में मिलते हैं!" फैंस इस अनाउंसमेंट से एक्साइटेड हो गए हैं।

स्टार कास्ट की धमाकेदार जोड़ी

फिल्म में पृथ्वीराज एक पुलिस इंस्पेक्टर का दमदार रोल निभा रहे हैं, जबकि करीना एक रहस्यमयी और ताकतवर कैरेक्टर में नजर आएंगी। जंगली पिक्चर्स और पेन स्टूडियोज के प्रोडक्शन में बनी यह मूवी समाज में एक शैतानी घटना के चेन रिएक्शन को दिखाएगी, जो नैतिकता, न्याय और नजरिए के सवाल खड़े करेगी। मेघना की सेंसिटिव स्टोरीटेलिंग और न्यूआंस्ड परफॉर्मेंसेज से यह फिल्म इमोशनली भी गहरी साबित होगी।

मेघना की जंगली सफर की तीसरी कड़ी


मेघना गुलजार का जंगली पिक्चर्स के साथ यह तीसरा प्रोजेक्ट है, पहले 'तलवार' और 'राजी' जैसी क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्में आईं। सितंबर में शूटिंग शुरू हुई थी, जब मेघना ने पुजा और सेट फोटोज शेयर किए थे। पृथ्वीराज ने भी तब एक्साइटमेंट जताई थी। अब पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, और 2026 में थिएटर्स में रिलीज होगी। करीना की पिछली रिलीज के बाद यह उनका नया अवतार होगा।

फैंस का बेसब्री से इंतजार

पृथ्वीराज की बॉलीवुड एंट्री और करीना की पावरफुल रोलिंग से बज क्रिएट हो गया है। जंगली प्रोडक्शन ने भी तस्वीर शेयर कर कहा, "महीनों की मेहनत अब फल लेगी। 2026 में सिनेमाघरों में!" मेघना की पिछली फिल्म 'सम बहादुर' नेशनल अवॉर्ड्स में स्वीप कर चुकी है। 'दायरा' समाज के बंटवारे और इंसाफ के मुद्दों पर सवाल उठाएगी, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। यह फिल्म साउथ-नॉर्थ एक्टर्स के कोलैबोरेशन का शानदार उदाहरण बनेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।