वरुण धवन अपनी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और सनी देओल भी लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज गाना रिलीज हो गया है। रिलीज के बाद से ही ये गाना काफी वायरल हो रहा है। वहीं फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले वरुण ने अपने एक्स अकाउंट पर #VarunSays सेशन रखा, जहां उन्होंने फैंस से सीधे बातचीत की और फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
सेशन के दौरान एक फैन ने वरुण धवन से पूछा कि, “बॉर्डर 2 के लिए फिजिकल तैयारी कैसे की? असली वॉर हीरो के रोल के लिए कितना वर्कआउट किया?” इस सवाल का जवाब देते हुए वरुण धवन ने बताया, "फिल्म की शूटिंग उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही। बबीना में शूटिंग के दौरान उन्हें टेलबोन में चोट लग गई थी। बसंतर की लड़ाई की शूटिंग के दौरान मेरी टेलबोन में चोट लग गई थी। मैंने उसके लिए बबीना में असली सैनिकों के साथ 40 दिन शूटिंग की थी।"
एक और फैन ने उनसे बॉर्डर 2 की स्क्रिप्ट के बारे में पूछा तो वरुण ने कहा, "कोई भी जंग अकेले नहीं जीती जाती, इसके लिए सभी ताकतों का साथ होना जरूरी है। बॉर्डर 2 में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स तीनों की अहम भूमिका दिखाई गई है, और इसके साथ ही “वन-मैन आर्मी” के रूप में सनी देओल भी नजर आएंगे।" इसी तरह फैंस ने वरुण से कई सारे सवाल किए, जिनका एक्टर ने जवाब दिया।
सॉन्ग लॉन्च के मौके पर वरुण ने क्या कहा
फिल्म के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर वरुण धवन ने कहा कि, 'बॉर्डर जैसी फिल्में सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि इनका एक बड़ा मकसद भी होता है।' उनके मुताबिक, 'ऐसी फिल्में युवाओं को देश की सुरक्षा, सैनिकों के बलिदान और हर वक्त तैयार रहने की अहमियत समझाने में मदद करती हैं। इस तरह की कहानियाँ आज भी इसलिए मायने रखती हैं, क्योंकि ये यह संदेश देती हैं कि शांति बनाए रखने के लिए मज़बूती और ताकत जरूरी होती है।'
तगड़ी है फिल्म की स्टार कास्ट
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म बॉर्डर 2 में कई मजबूत कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस फिल्म को टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने मिलकर पेश किया है। प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने संभाली है।