क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को दर्शकों का खास साथ नहीं मिला। फिल्म ने खराब रिव्यूज के साथ-साथ टिकट खिड़की पर भी निराश किया, जहां तीन दिनों में कुल 18.25 करोड़ का ही कलेक्शन हो पाया।
दिन-पर-दिन कमजोर प्रदर्शन
पहले दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ की ओपनिंग ली, जो स्टार कास्ट वाली फेस्टिव रिलीज के लिए औसत रही। दूसरे दिन 32% की गिरावट के साथ 5.25 करोड़ ही आया, क्योंकि वर्ड ऑफ माउथ काम नहीं आया। तीसरे दिन Sacnilk के अनुमान के मुताबिक फिर 5.25 करोड़ का बिजनेस हुआ, जिससे वीकेंड टोटल 18.25 करोड़ पहुंचा और ब्लॉकबस्टर की उम्मीदों से कोसों दूर रहा।
सैटर्डे को ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 19-23% रही, जिसमें शाम और नाइट शो 25-34% तक ही पहुंचे, लेकिन मॉर्निंग सिर्फ 9% से नीचे रही। दिल्ली-एनसीआर जैसे सर्किट्स में 23.75% ऑक्यूपेंसी दिखी, जो शहरों में थोड़ी दिलचस्पी तो बता रहा, लेकिन मास अपील की कमी साफ दिखी।
फिल्म की कमियों ने बढ़ाई मुश्किलें
दर्शक और क्रिटिक्स ने पुराने गानों के रीमेक पर सवाल उठाए, खासकर 'सात समंदर पार' के वर्जन पर कार्तिक को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। समीर विद्वांस के निर्देशन और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन वाली यह फिल्म कार्तिक-अनन्या की पुरानी जोड़ी 'पति पत्नी और वो' की याद दिलाती है, लेकिन रोम-कॉम स्पेस में नयापन न आने से पिछड़ गई है। जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे सपोर्टिंग कास्ट के बावजूद, लीड जोड़ी की केमिस्ट्री ही हाइलाइट बची।
वीकेंड में ग्रोथ न आने से मिडवीक वॉशआउट का खतरा मंडरा रहा है। फैमिलीज ने होलीडेज के बाद साबित एंटरटेनर्स को तरजीह दी है। ऑनलाइन अफवाहें बताती हैं कि आंकड़े थोड़े फुलाए गए हो सकते हैं। फिर भी, ओटीटी पर यह जोड़ी चमक सकती है।