कैटरीन कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर अब तक जितनी खबरें आई हैं, वो अफवाह नहीं सच हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है। दोनों बहुत जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज अपने फैंस को दे दी है। कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी समय से चल रही थीं। अब उन्होंने पति विक्की कौशल के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर कर इस पर मुहर लगा दी है। इस खबर के आते ही इनके इंस्टाग्राम हैंडल पर बधाइयों का तांता लग गया है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग, परिवार और दोस्तों की बधाइयों से उनका इनबॉक्स भर गया है।
इंस्टा पर सबको दी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज
इंस्टाग्राम पर कैटरीना और विक्की ने एक फोटो शेयर की, जिसमें कैट को व्हाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस में देखा जा सकता है। इसमें वो अपना बेबी बंप प्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं विक्की कौशल प्यार से उन्हें थामे हुए दिखाई दे रहे हैं। कैटरीना और विक्की दोनों ने अपनी इस फोटो को पकड़ा हुआ है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हमारी जिंदगी का बेस्ट चैप्टर शुरू करने की शुरुआत हो रही है। दिल खुशी और आभार से भरा है।’ दोनों तस्वीर में बहुत खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। कैटरीना और विक्की को रिया कपूर ने बधाई दी। उन्होंने लिखा- आप दोनों को बहुत बधाई. फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
2021 में हुई थी कैट और विक्की की शादी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाईमाधोपुर में शादी की थी। इनकी शादी काफी ग्रैंड लेवल पर हुई थी और दोनों की शादी की बहुत चर्चा रही थी। विक्की और कैटरीना की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। फैंस इन्हें साथ में स्क्रीन पर भी देखना चाहते हैं। फिलहाल, कैट जहां फिल्मों से दूर हैं, वहीं विक्की संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में दिखेंगे। पिछली बार फिल्म छावा में देखा गया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्ट हिट हुई। फिल्म ने कमाई में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।