Get App

Katy Perry: परवान चढ़ रहा कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का प्यार, वेकेशन फोटोज शेयर कर रिश्ते पर लगाई मुहर

Katy Perry: कैटी पेरी और जस्टिन इन दिनों जापान में एक रोमांटिक वेकेशन पर हैं। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ सिंगर कैटी पेरी ने कई रोमांटिक फोटोज शेयर कर अफेयर रूमर्ड को कंफर्म कर दिया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 10:27 AM
Katy Perry: परवान चढ़ रहा कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का प्यार, वेकेशन फोटोज शेयर कर रिश्ते पर लगाई मुहर
परवान चढ़ रहा कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का प्यार

Katy Perry: अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। पेरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरों को शेयर कर अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है, जिनमें से एक में ट्रूडो भी दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीरें उनकी हालिया जापान ट्रिप की हैं। एक तस्वीर में, पेरी और ट्रूडो एक-दूसरे के साथ खड़े होकर एक प्यारी सी सेल्फी के लिए पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पोस्ट में एक और वीडियो में दोनों साथ में खाना खाते और उसके बाद समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं। कैटी पेरी ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "टोक्यो टाइम्स ऑन टूर और भी बहुत कुछ।"यह फोटोज उस समय सामने आई हैं जब सिंगर ट्रूडो के साथ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनकी पत्नी युको से मिलने पहुंची थीं। X पर एक पोस्ट में, किशिदा ने पेरी को ट्रूडो का पार्टनर कहा है।

उन्होंने लिखा, "कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पार्टनर के साथ जापान आए और मेरी पत्नी और मेरे साथ लंच पर शामिल हुए। उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान, हम कई बार साथी नेताओं के रूप में मिले, और जब मैं कनाडा गया, तो हमने द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के लिए साथ मिलकर काम किया, जिसमें "जापान-कनाडा कार्य योजना" तैयार करना भी शामिल था। मुझे खुशी है कि हम इस दोस्ती को इसी तरह बनाए रख रहे हैं।"

View this post on Instagram

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें