Credit Cards

कांग्रेस के 'वोट चोरी' अभियान से जुड़े वीडियो पर भड़के एक्टर केके मेनन, लगाए गंभीर आरोप

Vote Chori Campaign Row: कांग्रेस के 'वोट चोरी' अभियान वाले वीडियो में अभिनेता केके मेनन कहते हैं, "रुको रुको यार। स्क्रॉल करना बंद करो। अगर आप ये रील देख रहे हैं तो इसका मतलब क्या है?" वीडियो के बाकी हिस्सों में एक व्यक्ति लोगों से अपनी आवाज उठाने और कांग्रेस के 'वोट चोरी' के खिलाफ चलाए गए अभियान में भाग लेने का आग्रह करता है

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
Vote Chori Campaign Row: क्लिप केके मेनन के द्वारा 'स्पेशल ऑप्स' के लिए शूट किए गए एक प्रचार संबंधी वीडियो का हिस्सा है

Vote Chori Campaign Row: बॉलीवुड अभिनेता केके मेनन ने कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए 'वोट चोरी' अभियान से जुड़े एक वीडियो से खुद को अलग कर लिया है। एक कथित वीडियो में उन्हें इस अभियान का समर्थन करते हुए दिखाया गया है। लेकिन मेनन ने मंगलवार (12 अगस्त) को कहा कि उनके स्पेशल ऑप्स के प्रचार से जुड़े वीडियो की एक क्लिप को बिना उनकी अनुमति के एडिट करके इस्तेमाल किया गया है। कांग्रेस ने सोमवार (11 अगस्त) को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसकी शुरुआत मेनन की जासूसी ड्रामा सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में उनके किरदार हिम्मत सिंह से होती है।

वीडियो में अभिनेता कहते हैं, "रुको रुको यार। स्क्रॉल करना बंद करो। अगर आप ये रील देख रहे हैं तो इसका मतलब क्या है?" वीडियो के बाकी हिस्सों में एक व्यक्ति लोगों से अपनी आवाज उठाने और कांग्रेस के 'वोट चोरी' के खिलाफ चलाए गए अभियान में भाग लेने का आग्रह करता है।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग (ECI) द्वारा बिहार में किए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ अभियान शुरू किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "हिम्मत सिंह कुछ कह रहे हैं, जल्दी से कर आओ... अभियान से जुड़ने के लिए।"


मेनन ने वीडियो पर एक टिप्पणी पोस्ट की जिसमें स्पष्ट किया गया कि वीडियो में इस्तेमाल की गई क्लिप उनके द्वारा 'स्पेशल ऑप्स' के लिए शूट किए गए एक प्रचार संबंधी वीडियो का हिस्सा है। 58 वर्षीय मेनन ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा, "कृपया ध्यान दें कि मैंने इस विज्ञापन में अभिनय नहीं किया है। मेरे 'स्पेशल ऑप्स' के प्रचार से जुड़े वीडियो की एक क्लिप को बिना किसी अनुमति के एडिट और उपयोग किया गया है।"

चुनाव आयोग ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी की तरफ से किए गए 'वोट चोरी' के दावों को तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया है। निर्वाचन आयोग ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) द्वारा किए गए दावों पर एक फैक्टचेक जारी किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग पर 'एक व्यक्ति, एक वोट' के सिद्धांत को लागू करने का अपना कर्तव्य नहीं निभाने का आरोप लगाया। राहुल ने वोटर लिस्ट में अनियमितताओं के दावों का हवाला देते हुए कहा, "अभी पिक्चर बाकी है।’" राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी संविधान की रक्षा कर रही है और ऐसा करती रहेगी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा, "यह सिर्फ एक सीट की बात नहीं है (जहां 'वोट चोरी' हो रही है), बल्कि कई सीटों की बात है। यह राष्ट्रीय स्तर पर और व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा हैचुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं।"

ये भी पढ़ें- UP News: महाराजगंज DM कर रहे थे एजुकेशन पर मीटिंग, तभी स्क्रीन पर चलने लगा पोर्न VIDEO, मच गया हड़कंप

उन्होंने कहा, "पहले सबूत नहीं था, लेकिन अब है। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। 'एक व्यक्ति, एक वोट' संविधान की नींव है और इसे लागू करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है। उन्होंने अपना कर्तव्य नहीं निभाया। इसलिए हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे। हम रुकेंगे नहीं।"

Clipboard05

बिहार की मतदाता सूची में कथित तौर पर दर्ज 124 वर्षीय मिंता देवी के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, "ऐसे अनगिनत मामले हैं। अभी पिक्चर बाकी है।’"कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें पते और रिश्तेदारों आदि के नाम फर्जी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Congress (@incindia)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।