Virat Kohli: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली इस समय आईपीएल 2025 में अपना जलवा दिखा रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ खेले गए पहले मैच में विराट ने शानदार पारी खेली और इसकी बदौलत आरसीबी को पहले मैच में जीत मिली। वहीं आईपीएल के बीच विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हाल ही में एक तुर्की एक्टर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर का चेहरा विराट से इतना मिलता है कि लोग ये मानने को लगे कि विराट अब फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल विराट की फोटो
ये चर्चा तब शुरू हुई जब एक रेडिट यूजर ने तुर्की अभिनेता की फोटो शेयर की और मजाक में लिखा, "अनुष्का शर्मा के पति का टीवी डेब्यू!" इस मजेदार कंपेयर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। कई यूजर ने कहा कि पहली नजर में उन्होंने उस एक्टर को विराट कोहली ही समझ लिया था। लेकिन भारतीय खिलाड़ी की तरह दिखने वाला ये शख्स और कोई नहीं बल्कि तुर्की सीरीज Dirilis: Ertugrul के अभिनेता कैविट सेटिन गनर हैं। सीरीज में तुर्की एक्टर का चेहरा काफी हद तक विराट कोहली की तरह दिखाई दे रहा है।
वहीं सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस वायरल तस्वीर पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। एक और यूजर ने मजाक में कहा, "मुझे पूरा यकीन था कि कोहली ने चुपचाप एक्टिंग शुरू कर दी है!" बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी का हमशक्ल चर्चा में आया हो। कुछ साल पहले, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने खुद माना था कि उनकी शक्ल अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स से काफी मिलती-जुलती है। यह बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
बता दें कि ऐतिहासिक तुर्की शो Ertugrul भारत समेत दुनियाभर में काफी मशहूर है। 'Ertugrul' 2014 से 2019 तक चला और अपनी दमदार कहानी और शानदार सिनेमेटोग्राफी से लाखों फैंस बनाए।