Credit Cards

OTT Releases: मार्च के आखिरी वीकेंड OTT पर एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज, मुफासा से लेकर देवा तक होगी रिलीज

OTT Releases this week: मार्च के आखिरी हफ्ते ओटीटी पर जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है,जो आपके वीकेंड को और भी ज्यादा खास बना देंगी। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी

अपडेटेड Mar 27, 2025 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement
OTT Releases: इस वीकेंड ओटीटी पर जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। मार्च के आखिरी हफ्ते में कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपके वीकेंड को और भी ज्यादा खास बना देंगी। अब आप भी थिएटर जाने के बजाय ओटीटी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं, तो तैयार हो जाइए इस हफ्ते के शानदार एंटरटेनमेंट के लिए। इस हफ्ते ओटीटी पर मुफासा, डेलुलु एक्सप्रेस जैसी कई बड़ी हिट फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिन्हें आप घर बैठे मजे से देख सकते हैं।

24 से 30 मार्च 2025 के बीच नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 जैसे प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, ड्रामा, एक्शन और फैमिली एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी।

'मुफासा: द लॉयन किंग' (जियो हॉटस्टार)


हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब यह फिल्म 26 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी थी। डिज्नी की 'द लॉयन किंग' का यह प्रीक्वल और सीक्वल एक म्यूजिकल ड्रामा है, जो मुफासा की कहानी दिखाता है। मुफासा एक अनाथ शावक होता है, जिसकी मुलाकात शाही उत्तराधिकारी ताका से होती है। यह मुलाकात उन्हें एक रोमांचक सफर पर ले जाती है, जहां वे अपनी पहचान और किस्मत की तलाश करते हैं

डेलुलु एक्सप्रेस (प्राइम वीडियो)

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान एक बार फिर ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहे हैं। उनका नया स्टैंडअप स्पेशल 'डेलुलु एक्सप्रेस' इस हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसे फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये शो 27 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। ट्रेलर में एक घंटे के मजेदार स्टैंडअप की झलक दिखाई गई है, जिसे जाकिर ने लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म किया।

विदुथलाई पार्ट 2 (जी5)

'विदुथलाई पार्ट 2' एक जबरदस्त क्राइम-एक्शन फिल्म है, जिसमें विजय सेतुपति, सूरी और गौतम वासुदेव मेनन लीड रोल में हैं। यह फिल्म दिसंबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म 28 मार्च को जी5 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी एक साधारण स्कूल टीचर की है, जो मुश्किल हालात से गुजरने के बाद एक विद्रोह का नेता बन जाता है।

द लाइफ लिस्ट (नेटफ्लिक्स)

'द लाइफ लिस्ट' लोरी नेल्सन स्पीलमैन के नोबेल पर आधारित एक खूबसूरत कहानी है। फिल्म की कहानी एलेक्स रोज (सोफिया कार्सन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां के निधन के बाद बचपन की अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने निकलती है। इस सफर में उसे परिवार के छिपे हुए राज, प्यार और खुद को समझने का मौका मिलता है। द लाइफ लिस्ट को आप 28 मार्च को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

देवा (नेटफ्लिक्स)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर 'देवा' की ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है, ये फिल्म 28 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस थ्रिलर फिल्म में शाहिद कपूर ने देव अम्ब्रे का किरदार निभा रहे हैं, जो मुंबई पुलिस का एक सीनियर अफसर है और एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच में फसा हुआ है।

सलमान खान ने पहनी ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी, कीमत 34 लाख रुपए, ईद से पहले एक्टर ने दिया ये मैसेज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।