बॉलिवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया है। यूं तो सेलिब्रिटी आए दिन अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही हैं, लेकिन सलमान की इन तस्वीरों से ज्यादा उन्होंने जो घड़ी पहनी है, उसकी चर्चाएं हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्टर ने अपने हाथ में ऑरेन्ज कलर के पट्टे वाली एक घड़ी पहनी है, जिसका डायल राम मंदिर की थीम पर बना है। आपको ये जानकार और भी ज्यादा हैरानी होगी कि इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपए है।
इस घड़ी के डायल को जब आप देखेंगे, तो उसमें प्रभु श्री राम की छोटी सी तस्वीर है, उनके चरणों में हनुमान जी को बैठे दिखाया गया है। इसके दूसर तरफ घड़ी के डायल में अयोध्या में बने राम मंदिर की छोटी सी आकृति भी बनाई गई है। डायल के बाहरी हिस्से पर सफेद रंग से 'जय श्री राम' लिखा है।
सलमान खान ने 34 लाख रुपए की ‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी पहने हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों के सात उन्होंने कैप्शन दिया, "इस ईद पर मिलते हैं सिनेमाघरों में!"
‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी की खासियत
‘राम जन्मभूमि’ स्पेशल एडिशन घड़ी एक लिमिटेड एडिशन घड़ी है। इस घड़ी को जैकब एंड कंपनी ने एथोस वॉचेस के सहयोग से डिजाइन किया है। इसे स्विट्जरलैंड में बनाया गया है। इसका मॉडल का पूरा नाम है- Epic X Ram Janmabhoomi Edition 2
- Model No: EX110.20.AA.AR.ABRUA
- Movement: Manual Winding, JCAM02 calibre
- Case Thickness: 12.3 mm
- Case Material: Titanium
- Case Back: See-through Case Back
- Glass Material: Sapphire Crystal
- Buckle/Clasp Material: Titanium
- Warranty Period: 2 Years
- Country of Origin: Switzerland
पोस्ट से सलमान खान ने दिया कोई मैसेज?
सलमान ने ये पोस्ट ऐसे समय किया है, जब उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' रिलीज होने वाली है। हर बार की तरह इस बार भी सलमान ईद पर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों को देख कर ऐसे भी माना जा रहा है कि शायद एक्टर लोगों के बीच एक मैसेज देना चाहते हैं कि ईद पर आने वाली उनकी फिल्म को हर धर्म के लोग देखने जाएं, शायद इसी वजह से उन्होंने ये तस्वीर पोस्ट की है।