Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच, सलामन ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। 'दबंग' अभिनेता ने कहा, 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है।' उन्होंने कहा कि कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेके चलना पड़ता है। बस वही प्रॉब्लम हो जाती है। सलमान खान से जब पत्रकारों से पूछा कि उन्हें जो जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, क्या उनसे उन्हें डर नहीं लगता? इस पर बॉलीवुड स्टार ने कहा कि भगवान, अल्लाह, सब उन पर है।
सलमान खान ने बताया कि कैसे उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने स्वीकार किया कि हर समय इतने सारे सुरक्षाकर्मियों से घिरा रहना आसान नहीं है। अभिनेता ने कहा, "भगवान, अल्लाह सब ऊपर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।"
खान ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकियों के कारण बढ़ाई गई सुरक्षा की वजह से उनकी गतिविधियां काफी सीमित हो गई हैं। उनकी जीवनशैली पर असर पड़ा है। खान ने बुधवार रात पत्रकारों से कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल ने उनकी दिनचर्या को प्रभावित किया है।
उन्होंने कहा, "मैं इसके (सुरक्षा) बारे में कुछ नहीं कर सकता। खल्लास। इसलिए मैं गैलेक्सी (घर) से शूटिंग के लिए जाता हूं तथा कहीं और जाए बिना सीधा गैलेक्सी लौट आता हूं।" सलमान को पूर्व में सुरक्षा टीम की ओर से बिना किसी व्यवधान के शहर में साइकिल चलाते देखा जा सकता था।
अप्रैल 2024 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो लोगों ने खान के घर के बाहर गोलीबारी की थी। इसके बाद, उनकी बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशे और बाहर सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई। दो महीने बाद, नवी मुंबई पुलिस ने दावा किया कि जब सलमान मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस पर थे तब अभिनेता को मारने की साजिश का पता चला।
पीटीआई के मुताबिक खान ने अपनी कड़ी सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर कहा, "आप लोग बहुत प्यारे हैं। इसलिए वे (सुरक्षाकर्मी) आपके साथ बहुत अच्छे से पेश आ रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि वे उन लोगों के साथ भी अच्छे से पेश आएं जो इस लायक नहीं हैं।"
इस रविवार को अपनी फिल्म 'सिकंदर' के रिलीज होने से पहले खान ने पत्रकारों से कहा, "जब मैं मीडिया के साथ होता हूं तो मुझे फ्रिक नहीं होती, बिना मीडिया ज्यादा रोक-टोक होती है। यह (सुरक्षा) मेरी दिनचर्या को सीमित कर रही है।"