Credit Cards

Bigg Boss 19: मालती चहर की वजह से टेंशन में आईं तान्या-नीलम, घर में शुरू हुआ नॉमिनेशन टास्क

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत में मालती, शहबाज और जीशान से अपनी जर्नी पर बातचीत करती नजर आई। दूसरी ओर तान्या और नीलम लगातार मालती के बारे में बातें करती दिखती हैं। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
Bigg Boss 19: आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 शुरुआत से ही फैंस का पसंदीदा शो बना हुआ है। हर दिन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई काफी लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है। वहीं वीकेंड के वार में शो में एक वाइल्डकार्ड एंट्री हुई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन मालती चाहर इस हफ्ते घर में वाइल्डकार्ड एंट्री हुई है। मालती के आने से घर में हलचल मच गई है। आज के एपिसोड की शुरुआत में मालती, शहबाज और जीशान से बातचीत करती नजर आएंगी, जहां तीनों अपनी जर्नी पर चर्चा करते नजर आए। दूसरी ओर, तान्या और नीलम इस बात को लेकर असहज दिखती है कि बाकी घरवाले अमाल मलिक का चश्मा पहन रहे हैं। वहीं मालती, नीलम से यह सवाल पुछती है कि आखिर तान्या वॉशरूम की ड्यूटी क्यों नहीं करती।

मालती ने तान्या को दिया टेंशन

इसके बाद मालती चाहर तान्या से खुलकर बातचीत करती नजर आती हैं। वह तान्या को बताती हैं कि घर के बाहर लोग उनके व्यवहार और बातों को लेकर कैसी रिएक्शन दे रहे हैं। मालती साफ तौर पर कहती हैं कि बाहर उनके बारे में रिसर्च चल रही है और लोग उनके दावों की सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं। बातचीत के दौरान मालती उनसे उनके स्ट्रगल के बारे में भी सवाल करती हैं और पूरे समय बिना झिझक तान्या से खुलकर बातें करती रहती हैं। इसके बाद तान्या थोड़ी परेशान नजर आती है।


अभिषेक और अशनूर की बातें

वहीं दूसरी ओर, किचन एरिया में अशनूर और अभिषेक के बीच हल्की बातचीत चल रही होती है, तभी बिग बॉस अशनूर को माइक पहनने की हिदायत देते हैं। वहीं दूसरी तरफ मालती, नेहल, जीशान और शहबाज बैठकर इस बात पर चर्चा करते हैं कि अशनूर और अभिषेक का ज्यादातर समय सिर्फ एक-दूसरे से बात करने में बीतता है।

तान्या-फरहाना में हुई बहस

एपिसोड में माहौल तब गरम हो जाता है जब तान्या और फरहाना के बीच तीखी बहस छिड़ जाती है। डाइनिंग टेबल पर शुरू हुई ये बहस जल्दी ही झगड़े में बदल जाती है। तान्या फरहाना पर तंज कसते हुए कहती हैं कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिससे मामला और बढ़ जाता है। फरहाना ने कहा उन्होंने अपने दोस्तों के लिए वोट किया था, लेकिन बात बिगड़ती चली जाती है। इस दौरान जीशान कादरी भी तान्या का साथ देते हैं और फरहाना से उलझ पड़ते हैं।

तान्या और नीलम को मालती से दिक्कत

अगली सुबह बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क के लिए नया सेटअप दिखाया जाता है। वहीं दूसरी ओर, तान्या और नीलम लगातार मालती के बारे में बातें करती दिखती हैं। उन्हें लगता है कि मालती के आने से घर का माहौल बदल गया है और वह उनके दोस्तों को अपने पक्ष में कर रही हैं। दोनों को यह भी लगता है कि मालती जबरदस्ती उनके ग्रुप में घुसने की कोशिश कर रही है। एपिसोड के आखिर में नॉमिनेशन टास्क में 'डायन मालती' ने सबसे पहले अभिषेक को पूल में फेंक देती हैं।

Vijay Deverakonda: 'वर्कआउट और बिरयानी...', कार एक्सीडेंट के बाद विजय देवरकोंडा का आया पहला बयान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।