Credit Cards

Naga Chaitanya: शोभिता के साथ लवस्टोरी का क्यूपिड बना था इंस्टाग्राम, दो साल की डेटिंग के बाद दोनों ने की शादी

Naga Chaitanya: साउथ के सुपरस्टार नाग चैतन्य और शोभिता धुलीपला की लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई? इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। इस तरह के तमाम सवालों का जवाब खुद नागा ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया है। इनकी पहली मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की वजह से हुई थी।

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
दोनों ने अपने रिश्ते के शुरुआती दौर को काफी गुपचुप रखा था और किसी को अपने अफेयर की भनक भी नहीं लगने दी थी।

Naga Chaitanya और शोभिता धुलिपला ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट करने के बाद पारिवारिक समारोह में शादी कर ली थी। इन दोनों की लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई और इनकी पहली मुलाकात कहां हुई? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। इन दोनों ने अपने रिश्ते के शुरुआती दौर को काफी गुपचुप रखा था और किसी को अपने अफेयर की भनक भी नहीं लगने दी थी। शोभिता से शादी करने से पहले नागा चैतन्य की शादी 2017 में समांथा रूथ प्रभु से हुई थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया था।

शोभिता और नागा चैतन्य एक-दूसरे के साथ काफी क्यूट लगते हैं और सार्वजनिक मंचों पर खुल कर प्यार लुटाते नजर आते हैं। हाल ही में जगपति बाबू के टॉक शो जयम्मु निश्चयमु रा में नागा चैतन्य ने शोभिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। इसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम इनकी लवस्टोरी का क्यूपिड बना था। शो में नागा ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपनी पार्टनर से वहां मिलूंगा। मैं उनके काम से वाकिफ था। एक दिन मैं शोयू (उनका क्लाउड किचन) के बारे में पोस्ट शेयर किया, जिसे उन्होंने एक इमोजी के साथ कमेंट किया। मैंने उनसे बातचीत शुरू की। इसके बाद हमाई मुलाकात हो गई।’ टॉक शो में बातचीत के दौरान नागा ने शोभिता को अपना सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम भी बताया।

शो में रैपिड फायर राउंड में नागा ने एक मजेदार घटना भी शेयर की। इस राउंड में उनसे पूछा गया कि वह किस चीज के बिना नहीं रह सकते, तो नागा ने बिना देर किए जवाब दिया, ‘शोभिता, मेरी पत्नी।’ इसके बाद उन्होंने एक किस्सा शेयर किया, जो बहुत मजेदार था। उन्होंने बताया कि नागा शोभिता को प्यार से 'बुज्जी थल्ली' कहते हैं। जब ये गाना आया तो वह मुझसे नाराज थीं। उन्हें लगा कि मैंने निर्देशक (चंदू मोंडेती) से इसे फिल्म में इस्तेमाल करने के लिए कहा है। उन्होंने कुछ दिनों तक मुझसे बात नहीं की। नागा चैतन्य और शोभिता ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2024 में हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक निजी समारोह में शादी की थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नागा चैतन्य को आखिरी बार फिल्म 'थंडेल' में देखा गया था। इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं शोभिता आखिरी बार ‘लव सितारा’ में नजर आई थीं।

Jolly LLB 3 OTT Release: अरशद वारसी और अक्षय कुमार थिएटर के बाद यहां पैरवी करते नजर आएंगे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।