Jolly LLB 3 OTT Release: जॉली एलएलबी 3 फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और शानदार एक्टिंग से खूब तालियां बटोरी हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। इसी के साथ इसके ओटीटी मंच पर रिलीज होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा है और अब ये ओटीटी पर छाने का इंतजार कर रही है।
जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी के तौर पर फैंस को फिल्म की तीसरी किस्त से काफी उम्मीदें थीं, जिन पर अरशद वारसी और अक्षय कुमार खरे उतरे। इनकी जोड़ी को ऑडियंस के साथ क्रिटिक्स ने भी खूब पसंद किया। यही वजह है कि इनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतने दिनों तक टिक पाई। अब अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला की एक्टिंग वाली इस फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीमिंग का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि फिल्म कब और किस ओटीटी मंच पर स्ट्रीम की जाएगी। आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब
सुभाष कपूर द्वारा डायरेक्ट फिल्म जॉली एलएलबी 3 फिल्म को 19 सितंबर 2025 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया था। बेहतरीन कहानी और शानदार एक्टिंग के दम पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी। अब फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस फिल्म के राइट्स फिल्म के थिएटर रिलीज से पहले ही बिक गए थे।
इन्हें लोकप्रिय ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स ने खरीदा था। इस आधार पर आने वाले समय में ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, फिल्म के ओटीटी रिलीज का आधिकारिक एलान होना बाकी। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह ये कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा फिल्म नवंबर के पहले हफ्ते में ओटीटी पर देखने को मिल सकती है।
जॉली एलएलबी 3 में सिर्फ अक्षय कुमार और अरशद वारसी ही नहीं, बल्कि गजराज राव, सीमा बिस्वास, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और राम कपूर जैसे कलाकारों ने अहम रोल किया है। इन दिग्गज एक्टर्स की कॉमेडी से सजी ये फिल्म फुल पैसा वसूल एंटरटेनमेंट फिल्म है।