मोहित सूरी की डायरेक्ट की हुई फिल्म Saiyaara ने रिलीज होते ही इसके दोनों लीड एक्टर्स को रातों-रात स्टार बना दिया है। फिल्म ने रिलीज होने के पहले हफ्ते में बाक्स आफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। इसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है। थिएटर में ये फिल्म जिस तरह से चल रही है उसे देखते हुए मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें कोई शक नहीं कि कई सालों तक इस फिल्म की सफलता को लोग याद करेंगे। इसे देख फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स खुश हैं, तो इसमें मेल लीड रोल करने वाले अहान पांडे की मां डिएन पांडे भी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी का इजहार भी किया।
बेटे की सफलता मां के चेहर पर भी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि सैयारा को लोग जो प्यार देखकर मुझे हैरत हो रही है। मेरा बेटा अहान अभी सिर्फ 27 साल का है। वो एक मेहनती लड़का है। मैं उसे ऑनस्क्रीन देखा है और मैं दंग रह गई। उन्होंने कहा कि अपने बेटे की सफलता को देखकर उन्हें गर्व हो रहा है। बता दें कि सैयारा एक उभरते सिंगर कृष कपूर और जर्नलिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही वाणी बत्रा की कहानी है। दोनों को एक-दूसरे के लिए खिंचाव महसूस होता है और प्यार के इस रास्ते पर आगे बढ़ते हुए उन्हें पता चलता है उनके बीच बहुत मुश्किलें हैं।
फिल्म के गाने यूथ के जुबान पर चढ़ गए हैं। हर म्यूजिक एप पर इसके गाने छाए हुए हैं। ये हकीकत में होते हुए देखना हर पेरेंट का सपना होता है। मुंबई में एक ईवेंट के लिए पहुंची अहान की मां डिएन पांडे ने अपने बेटे की सफलता पर इंसटैंट बॉलीवुड से खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं बेटे की सफलता से बहुत खुश हूं और मुझे गर्व है।’ उन्होंने माना कि सैयारा देखकर उन्हें काफी हैरत हुई। साथ ही इस फिल्म को और अहान को इतना प्यार देने के लिए उन्होंने लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘वो सिर्फ 27 साल का है। वो मेहनती, विनम्र, प्यारा और साधारण है। मैंने उसे स्क्रीन पर देखा है और मैं दंग रह गयी। देखकर मुझे यकीन करना मुश्किल था। उसे इतना सारा प्यार मिल रहा है। ये किसी जादू से कम नहीं है। देख कर बहुत अच्छा लगा।’
फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो नेटफ्लिक्स ने 'सैय्यारा' के ओटीटी अधिकार हासिल कर लिए हैं। मगर, थिएटर में इसकी जबरदस्त सफलता को देखते हुए डिजिटल प्रीमियर को फिलहाल दिवाली तक के लिए टाल दिया गया है।