बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, जिन्होंने दशकों से अपनी फिल्मों और 'बींग ह्यूमन' जैसी फाउंडेशन से समाज में अपनी छाप छोड़ी है, इस बार एक नये विवाद के केंद्र में आए हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ जिसमें सलमान खान हाथ जोड़े नजर। इसके साथ उस पोस्ट में भी ये लिखा है कि 'मिलते हैं एक नए मैदना में'। बता दें कि पोस्टर फैलते ही यूजर इस अफवाह को सच मानने लगे। यह अफवाह तेजी से तेजी पकड़ने लगी कि शायद सलमान अब राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं। दरअसल बालीवुड के भाईजान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने ऐसी तस्वीर शेयर की जिसने इस अफवाह को जोर दे दिया।
यह कोई पहला मौका नहीं जब सलमान को राजनीति से जोड़कर खबरें आई हों। 2019 में कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि पार्टी ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन सलमान ने कड़ी जानकारी दी कि उन्होंने किसी तरह का प्रचार-प्रसार स्वीकार नहीं किया है। उसी समय कांग्रेस ने बाद में बयान जारी कर कहा कि उनसे कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं दिया गया और चर्चा सिर्फ पर्यटन प्रमोशन तक सीमित थी।
यह भी माना जा रहा है कि यह पोस्टर अफवाह या किसी प्रचार का हिस्सा हो सकता है, लेकिन सचमुच सलमान खान ने राजनीति में कदम रखने का कोई ऐलान नहीं किया है। वह फिलहाल अपनी फिल्मों और सामाजिक काम में ही सक्रिय हैं, और मीडिया-दिन तक कोई राजनीति में उतरने की बात नहीं आई।