Credit Cards

Kriti Sanon: करवाचौथ पर कृति सेनन का दिखा नया हुनर, मां की बनीं पर्सनल मेहंदी आर्टिस्ट

Kriti Sanon: कृति सेनन आए दिन अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ अपेडट साझा करती रहती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने कुछ सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
करवाचौथ पर कृति सेनन का दिखा नया हुनर

Kriti Sanon: देशभर में शुक्रवार यानी आज करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड की हसीनाए भी फेस्टिवल पर मेहंदी और सरगी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। वहीं कृति सेनन करवाचौथ पर अपनी मां को सजाने में बिजी रहीं। कृति ने बहुत प्यारा मेहंदी का डिजाइन मां के हाथों में बनाया है और अपने पिता का नाम भी लिखा है।

कृति सेनन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटोज को फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वो अपनी मां को बड़े प्यार से मेहंदी लगाती दिख रही हैं। पहली फोटो में वे अपनी मां के हाथों पर टिकली और फूल-बेल के छोटे-छोटे डिजाइन बनाती हैं। उन्होंने अपनी मां गीता सेनन के हाथों में अपने पिता राहुल सेनन का नाम भी इंग्लिश में प्यारा सा नाम लिखा।

बता दें कि, कृति एक्टिंग के साथ-साथ मेहंदी लगाने में भी माहिर निकलीं। फोटो से साफ पता चल रहा है कि कृति अपनी मां के साथ बहुत प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं। हर लड़की की तरह वह भी इस खास दिन अपनी मां को स्पेशल फील करा रही हैं। क्योंकि उसके लिए अपनी मां से ज्यादा खूबसूरत महिला दुनिया में कोई नहीं होती है।


वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति ने हाल ही में 'कॉकटेल-2' की शूटिंग का इटली वाला शेड्यूल कंप्लीट कर लिया है। उन्होंने इटली से विदा लेते हुए कई फोटोज भी पोस्ट किए थे। इस फिल्म में कृति के साथ रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन होमी अदजानिया कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पैंटी स्टारर 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' का रीमेक है। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।

इसके अलावा, कृति और धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज की जाने वाली है। फिल्म रोम-कॉम होने वाली है, जिसमें इश्क, जूनून और तड़प, बदला दिखेगा। फिल्म का टीजर बहुत प्रॉमिसिंग है, जिसमें धनुष ने अपने रांझणा वाले चंदन के रोल की याद दिलाते दिखने वाले हैं।

फिल्म का टीजर लोगों को बहुत पसंद आया था। फिल्म की शुरुआत कृति की हल्दी से होती दिखती है। धनुष आकर कृति को गंगाजल से नहला देते हैं और कहते हैं कि अपने बाप का अंतिम संस्कार करने बनारस गया था, सोचा तेरे लिए भी गंगाजल ले आऊं। नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही है, पिछले पाप तो धो ले...।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।