Kumkum Bhagya: 11 साल बंद होने जा रहा कुमकुम भाग्य? ये शो ले सकता है जगह

Kumkum Bhagya: जी टीवी के फेमस शो 'कुमकुम भाग्य' जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है। पिछले 11 साल से ये शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। लेकिन हाल ही में इसकी गिरती टीआरपी की वजह से ऐसी खबरें आ रही है कि ये शो जल्द ही बंद हो जाएगा

अपडेटेड Aug 05, 2025 पर 10:04 PM
Story continues below Advertisement
चैनल इस शो की जगह पर एक नया शो लाने की योजना बना रहा है

Kumkum Bhagya: जी टीवी के फेमस शो 'कुमकुम भाग्य' को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोट्स के मुताबिक एकता कपूर का ये शो जल्द ही बंद होने वाला है। 'कुमकुम भाग्य' साल 2014 से दर्शकों का एंटरटेन कर रहा है। 'कुमकुम भाग्य' अपनी शुरुआत से ही दर्शकों के बीच सबसे पसंदीदा शोज में से एक रहा है। पिछले 11 साल से ये शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। लेकिन हाल ही में इसकी गिरती टीआरपी की वजह से ऐसी खबरें आ रही है कि ये शो जल्द ही बंद हो जाएगा। चैनल इस शो की जगह पर एक नया शो लाने की योजना बना रहा है।

ये शो ले सकता है जगह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कुमकुम भाग्य' की जगह जल्द ही नया टीवी शो 'गंगा माई की बेटियां' टेलिकास्ट किया जा सकता है। इस शो का निर्माण रवि दुबे और सरगुन मेहता की कंपनी ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट कर रही है। इसमें अमनदीप सिद्धू, शीजान खान और शुभांगी लाटकर लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि इस शो की अभी तारीख और स्लॉट अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह शो 'कुमकुम भाग्य' की जगह ले सकता है।


कब टेलिकास्ट हो सकता है आखिरी एपिसोड

प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने Iwmbuzz.com को बताया कि, इस समय प्रणाली राठौड़, नामिक पॉल और अक्षय बिंद्रा 'कुमकुम भाग्य' में लीड रोल में है। इस शो में अभी ये शो जल्द ही खत्म होने वाला है। इस शो का आखिरी एपिसोड सिंतबर में टेलिकास्ट हो सकता है। सूत्र के अनुसार, टीआरपी में लगातार गिरावट की वजह से इस लंबे समय से चल रहे शो को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस शो की शुरुआत में श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया ने लीड रोल में थे। इसके बाद शो में कई लीप आए और अभी शो में चौथा जनरेशन दिखाया जा रहा है।

इस समय जी टीवी में कई बदलाव कर रहे हैं जिससे दर्शकों को फ्रेश और रोचक कंटेंट मिल सके। चैनल ने 'जाने अनजाने हम मिले', 'वसुधा' और 'जागृति एक नई सुबह' के टाइम स्लॉट बदले हैं। इसके साथ ही नया रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' भी लॉन्च किया गया है

क्या सच में तलाक की कगार पर पहुंचा हंसिका का रिश्ता? इंस्टा से हटाईं पति की तस्वीरें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 05, 2025 9:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।