20 सितंबर को कुशा कपिला ने अपने 36वें जन्मदिन का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया। इस जश्न की सबसे खास बात यह रही कि हर साल की तरह इस बार भी उनका जन्मदिन हंसी-मजाक और दोस्तों की मौजूदगी से गुलजार रहा। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों ने पार्टी की रौनक और भी बढ़ा दी, लेकिन फैंस की नजरें एक खास चीज पर टिक गईं वो है कुशा और मशहूर कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी की बॉन्डिंग।
कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "hbd 2 me... जन्मदिन मनाने का असली मतलब वे लोग हैं, जो आपके लिए समय निकालकर आपके साथ जश्न मनाने आते हैं।" इन तस्वीरों में वे दोस्तों के साथ मस्ती करती, गाना गाती, डांस करती और तीन-लेयर के केक के साथ केक कटिंग करती नजर आईं। सारे गेस्ट्स किसी न किसी अंदाज में पार्टी का मजा लेते नजर आ रहे थे, लेकिन अनुभव सिंह बस्सी के साथ उनकी सेल्फीज और ग्रुप फोटो ने सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाहों को फिर हवा दे दी।
बस्सी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में कुशा के लिए दिलचस्प अंदाज में विश किया और कैप्शन में लिखा कि "बर्थडे पार्टी ऐसी हो कि बंदे बिना बिलेटेड के विश ही ना कर पाएं... इस साल इतनी तरक्की करो कि समुंदर घर के अंदर लेना पड़ जाए।
गौरतलब है कि पिछले साल से कुशा और बस्सी को अलग-अलग अवसरों पर साथ देखा जाता रहा है, जिसके बाद दोनों को लेकर डेटिंग की चर्चाएं चल रही हैं। कुशा के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो 2023 में उनका अपने पति जोरावर से तलाक हो गया था, और इसके बाद से ही उनके बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ भी लिंकअप की खबरें आती रही हैं।
अपने स्ट्रॉन्ग सोशल मीडिया प्रजेंस से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली कुशा ने सुखी, थैंक्यू फॉर कमिंग, प्लान ए प्लान बी जैसी फिल्मों और वेबसीरीज में अहम रोल किए हैं। वहीं, अनुभव सिंह बसी भी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से शानदार बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं।