Maa and Kannappa Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की नई माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ काजोल करीब तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं है। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों रिलीज हुई है। वहीं काजोल की फिल्म के साथ साउथ इंडस्ट्री की मेगा बजट फिल्म ‘कन्नप्पा’ भी रिलीज हुई है। विशाल फुरिया के डायरेक्ट में बनी पौराणिक हॉरर थ्रिलर फिल्म 'मां' ने रिलीज के पहले दिन लगभग 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं विष्णु मांचू स्टारर ‘कन्नप्पा’ ने कुल 9 करोड़ की कमाई की है।
