Roi Roi Binale: आंखों में आंसू, दिल में दर्द और पर्दे पर जुबिन गर्ग… ये नजारा सुबह से आज असम के हर सिनेमाघर में देखा जा रहा है। असम की आन बान और शान दिवंगत सिंगर जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ आज रिलीज हो गई। पोस्टर में जुबिन समुद्र के पानी को छूते दिख रहे हैं। इत्तेफाक कहिए या नियति कि समुद्र ने ही 19 सितंबर को सिंगापुर में उनकी जान ले ली थी। जुबिन ने जिंदगी में लोगों को हमेशा आपस में जोड़ने का काम किया है। ये काम उनके निधन के बाद और तेजी से हो रहा है।
