Get App

Roi Roi Binale: जुबिन गर्ग की लास्ट फिल्म हुई रिलीज, सुबह साढ़े चार बजे सिनेमाघरों में टूटा रिकॉर्ड, नम हुईं फैंस की आंखें

Roi Roi Binale: जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म 'रोई रोई बिनाले' को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का पहला शो सुबह 4.25 बजे रखा गया था। पहले ही शो में फैंस की भीड़ ने सिनेमाघरों में पहुंचकर रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 7:51 PM
Roi Roi Binale: जुबिन गर्ग की लास्ट फिल्म हुई रिलीज, सुबह साढ़े चार बजे सिनेमाघरों में टूटा रिकॉर्ड, नम हुईं फैंस की आंखें
जुबिन गर्ग की लास्ट फिल्म हुई रिलीज

Roi Roi Binale: आंखों में आंसू, दिल में दर्द और पर्दे पर जुबिन गर्ग… ये नजारा सुबह से आज असम के हर सिनेमाघर में देखा जा रहा है। असम की आन बान और शान दिवंगत सिंगर जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ आज रिलीज हो गई। पोस्टर में जुबिन समुद्र के पानी को छूते दिख रहे हैं। इत्तेफाक कहिए या नियति कि समुद्र ने ही 19 सितंबर को सिंगापुर में उनकी जान ले ली थी। जुबिन ने जिंदगी में लोगों को हमेशा आपस में जोड़ने का काम किया है। ये काम उनके निधन के बाद और तेजी से हो रहा है।

फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ में उन्होंने एक अंधे सिंगर का किरदार निभाया है, जो समुद्र को महसूस करना चाहता है। इस फिल्म का नाम ही असम भाषा में ‘रोई रोई बिनाले’ है, जिसका हिंदी अर्थ है ‘रुक-रुक कर रोना’, जो आज असम के साथ पूरे भारत में हर घर जुबिन गर्ग का फैन रियल में महसूस कर रहा है। फिल्म देख हर किसी की आंखों से आंसू निकल रहे हैं।

फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका जादू फैंस के बीच देखने लायक था। असम के लगभग 80 सिनेमाघरों ने अपने सभी दूसरे शो को कैंसिल कर सिर्फ ‘रोई रोई बिनाले’ को दिखाया। इतना ही नहीं, राज्य में पहली बार 4:25 बजे सुबह का शो आयोजित किया गया। बंद पड़े दो थिएटर को सालों बाद खास इस फिल्म के लिए ओपन किया गया, जो हैं जगीरोड का गणेश टॉकीज और नलबाड़ी के तिहू का गांधी भवन। फिल्म ने असम सिनेमा की तस्वीर को बदल कर रख दिया है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 50 लाख रुपये का तारीफ काबिल बिजनेस कर लिया था, जो असम की किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है।

NRD ग्रुप के CMD और मैट्रिक्स सिनेमैक्स के मालिक नृपेन दास ने बताया कि रोई रोई बिनाले का देश का गुवाहाटी में सबसे पहला शो सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर शुरू हुआ यह बुकिंग शुरू होते ही हाउसफुल हो गयासारे टिकट बिक गएयह असम के इतिहास में एक रिकॉर्ड है उन्होंने बताया कि जो भी दर्शक थिएटर में फिल्म देखने आ रहे हैं, उन्हें जुबीन गर्ग की याद स्वरूप एक-एक पौधा भी उपहार में दिया जा रहा है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें