Udaipur Billionaire Wedding: उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में जमकर झूमी माधुरी दीक्षित, 'डोला रे डोला' गाने पर दिखाए कातिलाना मूव्स

Udaipur Billionaire Wedding: झीलों के शहर उदयपुर में अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपनी परफॉर्मेंस से रंगीन शाम में चार चांद लगा दिए।

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 11:37 AM
Story continues below Advertisement
उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में जमकर झूमी माधुरी दीक्षित

Udaipur Billionaire Wedding: अमेरिकी अरबपति की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की उदयपुर में हो रही रॉयल और सितारों से सजी शादी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। जहां बॉलीवुड सितारों ने शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉम किया। इस कपल की मेहंदी में माधुरी दीक्षित के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। माधुरी दीक्षित अपने फेमस गाने को रीक्रिएट किया है।

वीडियो में, माधुरी हरे रंग के शिमरी लहंगे और गुलाबी दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने देवदास के गाने डोला रे डोला के अपने हुक स्टेप को किया और अपनी एनर्जेटिक परफॉमेंस से मंच पर चार चांद लगा दिए। फैंस को उनका यह अंदाज़ पसंद आया, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि काश ऐश्वर्या राय भी वहां होतीं और ओरिजिनल गाने की तरह उनके साथ परफॉर्म करतीं।

एक कमेंट में लिखा था, "बहुत बढ़िया। लेकिन ऐश्वर्या राय भी होतीं तो और भी अच्छा होता।" एक और ने लिखा, "काश ऐश्वर्या भी होतीं।" एक यूजर ने माधुरी की एक्टिंग की तारीफ़ करते हुए लिखा, "वह बेहद खूबसूरत हैं।" एक और ने कमेंट किया, "उनकी खूबसूरती सदाबहार है।" एक और कमेंट में लिखा था, "यह तो पागलपन है।"

View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)


माधुरी ने कई अन्य गानों पर भी डांस किया, जिनमें गंगूबाई काठियावाड़ी का ढोलिदा, एआर रहमान का जय हो और रंगीलो मारो ढोलना शामिल हैं। अभिनेत्री की एनर्जेटिक परफॉमेंस अब पूरे इंटरनेट पर छायी हुई है। उनके अलावा, दीया मिर्ज़ा ने मेहंदी की रात को होस्ट किया और नोरा फतेही ने अपने सिज़लिंग मूव्स से डांस फ्लोर पर धूम मचा दी।

कपल की शादी का जश्न 21 नवंबर को सितारों से सजी संगीत नाइट के साथ शुरू हुआ था। करण जौहर और सोफी चौधरी ने इस कार्यक्रम की मेज़बानी की थी, वहीं रणवीर सिंह, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, कृति सेनन और शाहिद कपूर समेत कई सितारों ने अपने डांस से फ्लोर पर धूम मचा दी थी।

नेत्रा, पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी हैं, जो ऑरलैंडो स्थित अरबपति और इंजेनस फार्मास्युटिकल्स के सीईओ हैं। वामसी गदिराजू, सुपरऑर्डर के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी हैं, जो न्यूयॉर्क स्थित एक टेक प्लेटफ़ॉर्म है जो मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट्स को उनके डिलीवरी और टेकअवे संचालन को सुव्यवस्थित करने में मदद करता है। यह जोड़ा 23 नवंबर को उदयपुर में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधने वाला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।