Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक के पति के साथ हुआ बड़ा फ्रॉड, अभिनव शुक्ला को इस वजह से बैंक नहीं देगी लोन!

Rubina Dilaik: हाल ही में रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार बने हैं। अभिनव ने हाल ही में फैंस को सतर्क रहने को कहा। एक्टर ने बताया कि उनके साथ किस तरह का स्कैम हुआ है।

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ हुआ बड़ा फ्रॉड

Rubina Dilaik: टेलीविज़न एक्टर अभिनव शुक्ला हाल ही में ऑनलाइन स्कैम का शिकार हुए हैं। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने साथ हुए घोटाले के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उनके पैन कार्ड की जानकारी लीक हो गई थी। उन्हें पता भी नहीं लगा और उनके नाम पर लोन जारी कर दिए गए थे। अभिनव शुक्ला द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने ऑनलाइन स्कैम के बारे में खुलकर बात की।

उन्होंने कहा कि हाल ही में, मेरे साथ एक फ्रॉड हुआ है और मैं आपके साथ इस तरह शेयर कर रहा हूं ताकि आपके साथ ना हो। पर हो सकता है आपके साथ हो रहा हो और आपको पता ही ना हो। मैंने लाइफ में पहली बार लोन के लिए अप्लाई किया और जब मेरी सिबिल रिपोर्ट आई, तो हमें बैंक वालों ने बताया की, 'सर, आपके नाम पर 6 व्यक्तियों ने लोन ले रखा है। मतलब, मेरा पैन कार्ड इस्तेमाल करके, उन्हें नकली ईमेल आईडी बना के, अलग-अलग नंबरों से अलग-अलग पते से लोन ले राखे है सिर्फ पैन कार्ड इस्तेमाल करके।

उन्होंने आगे कहा, "मेरे अकाउंट से पैसा नहीं गया, लेकिन मैं अब लोन नहीं ले पाऊंगा। लोन लेने के लिए अब मुझे सिबिल रिपोर्ट को सुधारना पड़ेगा, और आपको पता है कि अपने देश में काम कैसे होता है। पहले पुलिस स्टेशन जाएं, एफआईआर करवाएं, एफआईआर सिबिल अथॉरिटीज को लिखें, एफआईआर मुझे नहीं पता कि क्या होगा। लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है। तो जिस भी व्यक्ति ने आज तक कभी भी लोन नहीं लिया या क्रेडिट कार्ड नहीं लिया - कृपया अपना सिबिल स्कोर जांचें।


अभिनेता ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि वे इस तरह के घोटालों से सावधान रहें और पूरी तरह से ध्यान रखें। वर्कफ्रंट पर बात करें तो अभिनेता, अपनी एक्ट्रेस वाइफ रुबीना दिलैक के साथ, आखिरी बार कपल रियलिटी गेम शो पति पत्नी और पंगा में दिखाई दिए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।