Madhuri Dixit: बॉलीवुड में एक्टर के मुकाबले एक्ट्रेस को मिलती है कम फीस? माधुरी दीक्षित ने कही ये बात

Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मिसेज देशपांडे' को लेकर चर्चा में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में पेमेंट गैप पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 9:33 PM
Story continues below Advertisement
इस सीरीज में माधुरी के अलावा सिद्धार्थ चंदेकर और प्रियांशु चटर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी सीरीज को लेकर चर्चा में है। हाल ही में इनकी सीरीज मिसेज देशपांडे का ट्रेलर रिलीज हुआ है। सीरीज के ट्रेलर को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। वहीं अब फैंस इसके सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में पेमेंट गैप पर खुलकर बात की है। माधुरी दीक्षित ने कहा कि जेंडर के आधार पर मिलने वाली सैलरी में फर्क आज भी एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि यह फर्क सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि लगभग हर पेशे में नजर आता है।

माधुरी ने कहा कि, महिलाओं को उनके काम के मुताबिक सही पेमेंट दिलाने की कोशिश अभी भी जारी है और इस बारे में बात करते रहना जरूरी है।

माधुरी ने पे-गैप पर क्या कहा


माधुरी दीक्षित ने कहा कि "जेंडर के आधार पर सैलरी में फर्क हमेशा से रहा है। ये फर्क सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि हमेशा यूनिवर्सल रहा है।" उन्होंने कहा कि, "हर प्रोफेशन फिर चाहे वह कॉर्पोरेट दुनिया हो या कोई और काम में सैलरी बराबर नहीं होती। माधुरी ने आगे बताया कि लोग लगातार इस मुद्दे पर आवाज उठा रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि महिलाओं को उनके काम के हिसाब से बेहतर पेमेंट मिले। उन्होंने कहा कि बात ये नहीं है कि महिलाओं को एक्टर से ज्यादा पैसे दिए जाएं, बल्कि कम से कम इतनी तो मिले कि दोनों के बीच एक बैलेंस्ड बने।"

इस सीरीज में नजर आएंगी माधुरी

शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अनिल कपूर और संजय दत्त जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ माधुरी दीक्षित ने काम किया है। माधुरी दीक्षित अब जल्द ही अपने नए OTT शो ‘मिसेज देशपांडे’ में दिखाई देंगी। इस सीरीज में माधुरी एक गहरे और कई परतों वाले रोल में नजर आएंगी। नागेश कुकुनूर द्वारा डायरेक्ट की गई यह थ्रिलर-ड्रामा सीरीज फ्रेंच शो ला मांटे से प्रेरित है। इस सीरीज में माधुरी के अलावा सिद्धार्थ चंदेकर और प्रियांशु चटर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने कुकुनूर मूवीज के साथ मिलकर बनाया है। ‘मिसेज देशपांडे’ का प्रीमियर JioHotstar पर 19 दिसंबर 2025 को होगा।

Jaya Bachchan: पोती नव्या नवेली नंदा की शादी नहीं करना चाहती हैं जया बच्चन, बोलीं- बहुत आउटडेटेड चीज...

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।