Mahavatar Narsimha OTT Release: अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म की स्टोरी, शानदार एनीमेशन और इसकी आध्यात्मिक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस एनिमेशन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं दर्शक इसके ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कुछ दिनों पहले इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें आई थी की ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटाफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। वहीं अब इस फिल्म के मेकर्स ने बताया कि ये फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है।
मेकर्स ने बताया ओटीटी रिलीज पर कही ये बात
फिल्म के निर्माता क्लीम प्रोडक्शंस ने अपनी एक्स टाइमलाइन पर स्पष्टीकरण देते हुए लिखा, "हम महावतार नरसिम्हा और ओटीटी पर हो रही चर्चाओं के लिए आभारी हैं, लेकिन फिलहाल यह फिल्म सिर्फ दुनियाभर के सिनेमाघरों में ही चल रही है। अभी तक कोई ओटीटी डील फाइनल नहीं हुई है। कृपया केवल हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी अपडेट पर ही भरोसा करें।"
इस पोस्ट के साथ मेकर्स ने एक पोस्टर भी जारी किया, जिस पर लिखा था – "महावतार नरसिम्हा, अफवाहों से दूर रहें! हमें कई लोग पूछ रहे हैं कि फिल्म कब ओटीटी पर आएगी, लेकिन हम साफ करना चाहते हैं कि फिलहाल यह फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में ही देखी जा सकती है। अभी तक कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म तय नहीं किया गया है। कृपया सिर्फ हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें। आपका विश्वास ही ‘सनातनी दहाड़’ को जीवित रखता है!"
अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को शिल्पा धवन, कुशाल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई थी और इसे पांच लैंग्वेज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 'महावतार नरसिंह' एक शानदार एनिमेशन फिल्म है, जो भारतीय पौराणिक कथा पर बेस्ड है। इसकी कहानी प्रह्लाद नाम के एक सच्चे भक्त की है, जो अपने नास्तिक पिता हिरण्यकश्यप के विरोध के बावजूद भगवान विष्णु पर अटूट विश्वास रखता है। हिरण्यकश्यप को भगवान ब्रह्मा से अमरता का वरदान मिला था, लेकिन प्रह्लाद की रक्षा और बुराई के अंत के लिए भगवान विष्णु नरसिंह अवतार में प्रकट होते हैं।